September 19, 2024
  • होम
  • iPhone 16 सीरीज लॉन्च, iPhone 15 Pro और अन्य मॉडल बंद

iPhone 16 सीरीज लॉन्च, iPhone 15 Pro और अन्य मॉडल बंद

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 11, 2024, 11:52 am IST

नई दिल्ली: एप्पल का नाम कौन सुना होगा. वहीं इस समय Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किया है. नई सीरीज के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने कुछ पुराने फोन बंद कर दिए हैं। इस लिस्ट में प्रो और स्टैंडर्ड दोनों वेरिएंट शामिल हैं.

 

रिमूव कर दिया

 

कंपनी हर साल नए फोन लॉन्च करने के साथ-साथ कुछ पुराने मॉडल भी बंद कर देती है। इस बार कंपनी ने iPhone 13, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बंद कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज को भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है.

 

रिमूव किया गया

 

कंपनी ने मैगसेफ वॉलेट का फाइनवॉवन वर्जन हटा दिया है। Apple ने FineWoven केस भी बंद कर दिया है। इन एक्सेसरीज के अलावा, Apple ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से तीन फोन – iPhone 13, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को हटा दिया है.

 

स्टोर पर मिलेगा

 

भले ही ये फोन Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन आप इन्हें Apple के अधिकृत स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अन्य रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे। इन फोन की बिक्री आखिरी स्टॉक रहने तक जारी रहेगी। हालाँकि, पुराने iPhones में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

 

नए बदलाव हुए है

 

Apple Intelligence का सपोर्ट आपको सिर्फ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ही मिलेगा. iPhone 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में आपको Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा. Apple ने iPhone 16 में डिजाइन से लेकर प्रोसेसर तक कई नए बदलाव किए हैं। iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है.

 

 

ये भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज लॉन्च, यहां जानें इसके फीचर्स के बारे में…

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन