Inkhabar logo
Google News
इस देश में IPhone 16 पर लगी पाबंदी, लगाया गया था ये आरोप

इस देश में IPhone 16 पर लगी पाबंदी, लगाया गया था ये आरोप

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए Apple iPhone 16 Series को लेकर एक बड़ा झटका सामने आया है। इंडोनेशिया ने अपने देश में iPhone 16 की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है और उसे अवैध करार दिया है। सरकार का यह कदम Apple द्वारा किए गए निवेश संबंधी वादों को पूरा न करने के कारण उठाया गया है।

निवेश करने का वादा

इंडोनेशिया सरकार का कहना है कि Apple ने देश में निवेश करने का वादा किया था, लेकिन वह अपेक्षित निवेश पूरी तरह से नहीं कर पाया। Apple ने अब तक 1.48 ट्रिलियन इंडोनेशियाई रुपये का निवेश किया है, जबकि कंपनी से कुल 1.71 ट्रिलियन रुपये का निवेश करने की उम्मीद थी। सरकार का मानना है कि Apple का निवेश पूरा नहीं होने की वजह से कंपनी को आवश्यक TKDN (Tingkat Komponen Dalam Negeri) सर्टिफिकेशन जारी नहीं किया गया, जो इंडोनेशिया में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की बिक्री के लिए जरूरी होता है।

Apple पर दबाव डालना चाहती है सरकार

रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडोनेशिया सरकार इस फैसले से Apple पर दबाव डालना चाहती है, ताकि कंपनी अपने बचे हुए निवेश को पूरा करे और देश में अपनी प्रतिबद्धता दिखाए। Apple के लिए यह निर्णय हैरानी का कारण बन सकता है, क्योंकि कंपनी के सीईओ टिम कुक और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बीच हाल ही में हुई बैठक सकारात्मक रही थी। इस मुलाकात में कुक ने इंडोनेशिया में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव रखा था, जो कि देश में तकनीकी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का एक प्रयास था। इसके बावजूद इंडोनेशिया सरकार ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है।

Apple का नुकसान

सरकार के इस फैसले का Apple की इंडोनेशिया में उपस्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि iPhone 16 Series को हाल ही में यूजर्स के बीच जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस सीरीज में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिन्हें तकनीकी प्रेमियों ने काफी सराहा है। हालांकि, इंडोनेशिया में इस पर प्रतिबंध लगने से Apple का नुकसान हो सकता है, खासकर तब जब इंडोनेशियाई बाजार कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है।

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने दिया दिवाली तोहफ़ा, सब्सक्रिप्शन प्लान पर मिलेगी भारी छूट

 

Tags

AppleApple iPhone 16 SeriesIndonesia banned IPhone 16inkhabariphone 16IPhone 16 Banned in indonesiatechtech news
विज्ञापन