iPhone 16 लॉन्च होने से पहले ही सस्ता हुआ iPhone 15, इतनी है कीमत iPhone 15 becomes cheaper even before iPhone 16 launch, this is the price
नई दिल्ली: अगर आप iPhone 16 के लिए इंतजार नहीं करना चाहते हैं और पुराने मॉडल खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए है. अभी iPhone 15 को सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है.
iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर 71,999 रुपये में बेचा जा रहा है. लॉन्च के बाद इस फोन को 79,600 रुपये में पेश किया गया था. इस फोन को खरीदने पर पूरे 9% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन खरीदते समय बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
iPhone 16 के लॉन्च से पहले Apple के पुराने मॉडल जैसे iPhone 15 सीरीज और iPhone 14 सीरीज के फोन भारतीय मार्केट में कम दामों पर बेचे जा रहे हैं. अगर आप iPhone 14 को एक्सचेंज करके iPhone 15 खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.
बता दें कि हाल ही में Apple ने अपने WWDC इवेंट के दौरान कई बड़े ऐलान किए थे जिसमें iOS 18 मुख्य फोकस था. इसके बाद Apple के iPhone 16 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाती है. माना जा रहा है कि यह फोन नए प्रोसेसर और कैमरा तकनीक के साथ आएगा, जिससे यूजर्स को बेहतरीन और बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा iPhone 16 में बेहतर बैटरी लाइफ और चार्जिंग लाइफ भी हो सकती है।
Also read…
Pulse Price: रसोई में आएगा खाने का स्वाद, लोगों को मिली महंगाई से राहत, दालों के दाम हुए इतने कम