iphone14 तो लॉन्च हो गया… जानिए कौन सा मॉडल है बेस्ट?

नई दिल्ली: Apple ने अपने नए iphone14 और iphone14 प्लस को अपने प्रो मॉडल के साथ लॉन्च कर दिया है। हालांकि, iphone14 सीरीज को iphone13 के साथ कम्पेयर करने पर ज्यादा फर्क नहीं दिखता है। जी हां, iphone14 तीनों मॉडल काफी हद तक एक जैसे हैं.   ऐसे में iphone14 के लॉन्च ने बहुत सारे […]

Advertisement
iphone14 तो लॉन्च हो गया… जानिए कौन सा मॉडल है बेस्ट?

Amisha Singh

  • September 12, 2022 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Apple ने अपने नए iphone14 और iphone14 प्लस को अपने प्रो मॉडल के साथ लॉन्च कर दिया है। हालांकि, iphone14 सीरीज को iphone13 के साथ कम्पेयर करने पर ज्यादा फर्क नहीं दिखता है। जी हां, iphone14 तीनों मॉडल काफी हद तक एक जैसे हैं.

 

ऐसे में iphone14 के लॉन्च ने बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल जगाया होगा कि इन सभी में से कौन सा iphone बेस्ट है. खैर इसके लिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आपका बजट आपको जितना साथ दे, आप उसी iphone को चुने। हमने यंहा पर iphone14, iphone13 और iphone14 प्लस की तुलना की है ताकि आपके लिए इन सभी फोन के अंतर को समझना आसान हो सके।

 

आईफोन14 vs आईफोन13 vs आईफोन 14 Plus

 

दरअसल, iphone13 और नए iphone14 के मॉडल के बीच अंतर कर पाना बेहद मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि Apple ने इनके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसलिए, अगर आपके पास पहले से ही iphone12 या iphone13 है तो अभी भी आपको ऐसा लगेगा कि आपके पास iphone14 का लेटेस्ट वर्जन है।

iphone13, iphone14 and iphone14 Plus में वाइड नॉच डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिल रहा है। इसके पिछले हिस्से पर आपको टिपिकल एप्पल लोगो के साथ-साथ डुअल कैमरा सेटअप भी दिखाई देगा। यह डिवाइस अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।

 

आईफोन 14 डिस्प्ले

 

आईफोन 14 प्लस में आपको 6.7 इंच की ओएलईडी स्क्रीन मिल जाती है, जबकि iphone13 और iphone14 में 6.1 इंच का ओएलईडी पैनल दिया गया है। इनमें 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। डिवाइस IP68 रेटेड भी हैं, जिसका मतलब है कि वे लगभग 30 मिनट तक पानी (6 मीटर गहराई) में सही रह सकते हैं।

 

आईफोन 14 परफॉरमेंस

 

दुर्भाग्य से, नए iphone वेरिएंट में भी हुड के नीचे आपको वही पुराना चिपसेट दिया गया हैं। जिससे साफ़ है कि यूजर्स को तीनों स्मार्टफोन पर एक जैसी ही परफॉर्मेंस मिलेगी। iphone14 तीन वेरिएंट में उपलब्ध होंगे, जिनमें 128 GB, 256 GB और 512 GB शामिल हैं। इसके साथ ही Apple ने एक नया इमरजेंसी एसओएस फीचर पेश किया है, जो सभी iphones पर उपलब्ध है।

आईफोन 14 का कैमरा

 

आईफोन 14 के कैमरा में आपको काफी सुधार देखने को मिलेगा। iphone14 और iphone14 प्लस में पीछे की तरफ एक ही डुअल कैमरा सेटअप है, लेकिन उनके पास एक बड़ा सेंसर और 1.9 माइक्रोन पिक्सल के साथ एक नया 12 MP का मेन कैमरा है। इसमें OIS के लिए सपोर्ट है। Apple का दावा है कि नए डिवाइस पुराने मॉडलों की तुलना में कम रोशनी में भी 49 प्रतिशत क्वालिटी प्रदान करेंगे।

 

आईफोन 14 बैटरी

 

Apple का कहना है कि आईफोन 14 के साथ लोगों को 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ और आईफोन 13 के साथ 19 घंटे तक का स्क्रीन टाइम मिलेगा। इससे पता चलता है कि इस डिपार्टमेंट में दोनों फोन में ज्यादा फर्क नहीं है. हालांकि प्लस मॉडल में आपको बड़ी बैटरी दी गई है।

 

आईफोन 14 की कीमत

भारत में आईफोन 14 के GB जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,900 रुपये तय की गई है, जबकि iphone14 प्लस की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है। Apple ने पिछले साल के मॉडल की कीमत में कटौती की है। iphone13 की कीमत अब 69,990 रुपये होगी।

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement