Advertisement
  • होम
  • टेक
  • iPhone 14 Pro Max की कीमत हुई लीक, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

iPhone 14 Pro Max की कीमत हुई लीक, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

नई दिल्ली: Apple iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग काफी नजदीक आ रही है. 2022 iPhone लाइनअप में iPhone 14, नया iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और top end iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. लीक्स की मानें तो, इन Apple के 14 सीरीज के इन चारों फोन में से iPhone 14 Pro Max के […]

Advertisement
iPhone 14 Pro Max की कीमत हुई लीक, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
  • August 18, 2022 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Apple iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग काफी नजदीक आ रही है. 2022 iPhone लाइनअप में iPhone 14, नया iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और top end iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. लीक्स की मानें तो, इन Apple के 14 सीरीज के इन चारों फोन में से iPhone 14 Pro Max के सबसे अच्छा, सबसे महंगा और सबसे ज्यादा स्टाइलिश लुक के साथ ही सबसे ज्यादा शानदार होने की उम्मीद बताई जा रही है. जी हां, उम्मीद है कि iPhone 14 Pro Max का सबसे ज्यादा शानदार डिजाइन के साथ आ सकता है. आइए जानते हैं. बहरहाल, आधिकारिक ऐलान से पहले iPhone 14 Pro सीरीज के हैंड्स ऑन इंप्रेशन लीक हो गए हैं. चलिए आपको बताते हैं, कि Apple iPhone 14 के लीक्स के बाद iPhone 14 Pro Max के बारे में क्या-क्या चीज सामने आई है.

 

iPhone 14 Pro Max की Release Date

Apple अपने मेगा लॉन्च इवेंट के दौरान 16 सितंबर के आसपास अपने शानदार iPhones – iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को अनवील करने की तैयारी कर रही है.

Apple iPhone 14 Pro Max का Price

लीक्स की मानें तो iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर यानी कि करीब 95 हजार रुपये से शुरू होगी, जो कि पिछले साल के iPhone 13 Pro Max से बहुत ज्यादा है. वहीं आपको बता दें, कि iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,099 डॉलर यानी कि करीब 87 हजार रुपये है.

Apple iPhone 14 Pro Max की खासियत

हैंडसेट में 6.7 इंच
1284 x 2778 OLED स्क्रीन
120Hz रिफ्रेश रेट
458 पिक्सल प्रति इंच
48MP+12MP+12MP
A16 बायोनिक चिपसेट

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement