Advertisement
  • होम
  • टेक
  • iphone 14 price: इस दिन लॉन्च होगा iphone 14, मिलेंगे ये फीचर्स

iphone 14 price: इस दिन लॉन्च होगा iphone 14, मिलेंगे ये फीचर्स

iphone 14 price: 7 सितंबर को Apple कम से कम चार नए iphone लॉन्च करने वाली है. iphone 14, iphone 14 Max, iphone 14 Pro, iphone 14 Pro Max चलिए अब आपको iphone 14 सीरीज से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी देते हैं, जो अभी तक सामने आई है. जैसे कि पुराने iphone की सीरीज के […]

Advertisement
iphone 14 price: इस दिन लॉन्च होगा iphone 14, मिलेंगे ये फीचर्स
  • September 3, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

iphone 14 price: 7 सितंबर को Apple कम से कम चार नए iphone लॉन्च करने वाली है.

iphone 14,
iphone 14 Max,
iphone 14 Pro,
iphone 14 Pro Max

चलिए अब आपको iphone 14 सीरीज से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी देते हैं, जो अभी तक सामने आई है. जैसे कि पुराने iphone की सीरीज के साथ देखा गया था कि iphone के 4 मॉडल लॉन्च किए गए थे, वैसे ही इस बार भी iphone 14 के चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे. लेकीन, आपको बता दें कि इसमें मिनी मॉडल नहीं आएगा.

 

क्या है iphone 14 price?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, iphone 14 सीरीज की कीमतों को लेकर कई सारे दावे किये जा रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ज्यादा टैक्स होने के चलते भारत में इनकी कीमतें ज्यादा भी हो सकती है. आइये आपको iphone 14 price के बारे में बताते है:

iphone 14 की कीमत $749 यानी कि 59,440 रुपये,

iphone 14 Max की कीमत $849 यानी कि 67376 रुपये,

iphone 14 Pro की कीमत $1,049 यानी कि 83248 रुपये,

iphone 14 Pro Max की कीमत $1,149 यानी कि 91184 रुपये,

 

ऐसे देखें iphone 14 लॉन्च ईवेंट

Apple का iphone 14 सीरीज का लॉन्च ईवेंट कैलिफोर्निया के एक हेडक्वाटर में होगा लेकिन आप इसे घर बैठकर भी देख सकते हैं. जी हां, बता दें, Apple अपने लॉन्च ईवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी कर रहा है. Apple अपने iphone 14 लॉन्च इवेंट को Twitter, Facebook और YouTube सहित अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीम करेगा. तो 7 सितंबर को आप इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन लॉन्च इवेंट लाइव देख सकते हैं. Apple iphone 14 सीरीज का लॉन्च इवेंट रात के 10:30 PM पर शुरू होगा।

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement