iPhone 14 सीरीज़ में मिलेगा 30W का फ़ास्ट चार्जर, नए वेरिएंट में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

नई दिल्ली. iPhone 14 की लॉन्च डेट अब बहुत नज़दीक आ गई है, कंपनी नई सीरीज के स्मार्टफोन्स को Apple Far Out इवेंट में लॉन्च करने वाली है, वहीं लॉन्च से पहले इस अपकमिंग सीरीज के बारे में नई लीक्स भी सामने आ रहे हैं. इनमें से एक में लीकस्टर ने iPhone 14 Pro के […]

Advertisement
iPhone 14 सीरीज़ में मिलेगा 30W का फ़ास्ट चार्जर, नए वेरिएंट में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Aanchal Pandey

  • August 31, 2022 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. iPhone 14 की लॉन्च डेट अब बहुत नज़दीक आ गई है, कंपनी नई सीरीज के स्मार्टफोन्स को Apple Far Out इवेंट में लॉन्च करने वाली है, वहीं लॉन्च से पहले इस अपकमिंग सीरीज के बारे में नई लीक्स भी सामने आ रहे हैं. इनमें से एक में लीकस्टर ने iPhone 14 Pro के रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी साझा की है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस फोटो में देखा जा सकता है कि आईफोन 14 प्रो में कंपनी फ्रंट कैमरा के लिए सिंगल पिल शेप नॉच देने वाली है, इसके अलावा एक और लीक सामने आई है, जिसमें आईफोन 14 सीरीज में एक नए कलर वेरिएंट को लाने की बात की गई है. आइए इस फोन के फीचर्स के बार में बताते हैं :

ये होगा iphone का नया कलर

ऐपल के रिटेल बॉक्स पर ‘Designed by Apple in California, Assembled in China’ भी लिखा हुआ है, साथ ही इस लीक में ये भी दावा किया गया है कि यह फोन 6जीबी रैम के साथ आएगा. अब इस लीक में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में फिलहाल पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. आईफोन 14 सीरीज के बारे में एक और लीक आई है, इस लीक के मुताबिक कंपनी आईफोन 14 सीरीज के साथ एक नए कलर वेरिएंट को लाने वाली है. आईफोन 14 सीरीज के प्रो मॉडल में यह नया कलर वेरिएंट देखने को मिल सकता है, इसका नाम सिएरा ब्लू हो सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल नए आईफोन्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का भी देने वाली है. बता दें आईफोन 13 के लॉन्च के वक्त भी यह अफवाह उड़ी थी. हालांकि, इस बार माना जा रहा है कि कंपनी सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला फीचर ऑफर कर दे सकती है, इस फीचर की मदद से यूजर्स मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी इमर्जेंसी में टेक्स्ट मेसेज कर सकेंगे.

 

 

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी

Advertisement