नई दिल्ली. त्योहारों का सीज़न शुरू हो गया है और इसी के साथ एमेजन और फ्लिपकार्ट के धमाकेदार सेल की भी शुरुआत भी हो गई है. इन दोनों ही सेल में धमाकेदार डील्स दी जा रही है, और इसमें सबसे ज्यादा छूट Iphone पर दी जा रही है. हाल ही में iphone 14 हुआ है […]
नई दिल्ली. त्योहारों का सीज़न शुरू हो गया है और इसी के साथ एमेजन और फ्लिपकार्ट के धमाकेदार सेल की भी शुरुआत भी हो गई है. इन दोनों ही सेल में धमाकेदार डील्स दी जा रही है, और इसमें सबसे ज्यादा छूट Iphone पर दी जा रही है.
हाल ही में iphone 14 हुआ है और iPhone 14 के लॉन्च का अन्य iPhones की कीमतों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है क्योंकि इसके आने के बाद अन्य फ़ोन्स की कीमतों में भारी कटौती हुई है. अब Amazon ने अपने अब तक के सबसे बेहतरीन iPhone 12 ऑफर का ऐलान कर दिया है, इस डील में आपको 29000 रुपये से कम में ये फोन मिल रहा है. साथ ही इस फोन पर सिर्फ छूट नहीं बल्कि एक्सचेंज ऑफर भी है. आप Amazon Great Indian Sale से इस ऑफर का फायदाउठा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर Flipkart पर iPhone SE 2020 15000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है. आइए आपको विस्तार से इन फ़ोन्स पर मिलने वाली डील के बारे में बताते हैं:
Amazon ने iPhone 12 के बेस 64GB वाले वर्ज़न की कीमत में कटौती कर दी है, इसकी मूल कीमत 65,900 रुपये है, लेकिन सेल में इसकी कीमत को घटाकर सिर्फ 42,999 रुपये कर दिया गया है, जिससे आपको स्मार्टफोन पर कम से कम 22,901 रुपये की छूट मिल रही है. यह अब तक की सबसे कम कीमत वाली iPhone 12 डील है, इसके अलावा आपको iPhone 12 पर एक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 14,600 रुपये तक की छूट मिल सकती है. इससे iPhone 12 की कीमत घटकर सिर्फ 28,399 रुपये हो जाएगी, हालांकि, छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी हालत पर निर्भर करता है.
Flipkart big billion days Sale में iPhone SE 2020 15000 रुपये से कम में मिल रहा हैं, हालांकि, इस डील के साथ कुछ शर्तें भी हैं, जैसे iPhone SE 2020 को 15 हजार से कम किया जा सकता है लेकिन एक्सचेंज ऑफर के साथ, वैसे तो फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, Apple iPhone SE 2020 के बेस 64GB वेरिएंट की एमआरपी 39,900 रुपये है लेकिन ये फिलहाल 30,499 रुपये में आपका हो सकता है, यानी पूरे 9401 रुपये की छुट पर. आईफोन को और कम कीमत में पाने के लिए एक्सचेंज डील का फायदा उठाया जा सकता है, इसके लिए आपको अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना होगा और आप 16,900 रुपये तक की छूट पा सकेंगे.