iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max Leaked: आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आई फोन 11 प्रो मैक्स के फीचर, डिजाइन और कीमत हुई लीक, यूट्यूब वीडियो से खुला राज

iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max Leaked: Apple के नए iPhones जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं. खबरों को मुताबिक ऐपल 10 सिंतबर को नए आईफोन्स लॉन्च कर सकता है. इसका यूट्यूब पर जारी किए गए वीडियो के जरिए हुआ है. ऐपल के लॉन्च होने वाले नए फोन्स iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max की डमी डिजाइन के बारे में बताया गया है. फैन्स आईफोन के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी के मुताबिक ऐपल के लॉन्च होने वाले नए फोन्स में रियर ट्रिपल कैमरा होगा. इसके अलावा नए फोन की डिजाइन के बारे में भी बदलाव देखने को मिलेगा.

Advertisement
iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max Leaked: आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आई फोन 11 प्रो मैक्स के फीचर, डिजाइन और कीमत हुई लीक, यूट्यूब वीडियो से खुला राज

Aanchal Pandey

  • August 28, 2019 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max Leaked: ऐपल कंपनी 10 सितंबर को नए फोन लॉन्च कर सकती है जिसके तहत iphone 11 सीरीज के नए फोन लॉन्च किए जाएंगे. हाल ही में यू ट्यूब पर एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें i Phone 11 और iPhone 11 Pro के डिजाइन को एक डमी के जरिए दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाई गई आईफोन 11 सीरीज के लॉन्च होने वाले फोन की डिजाइन का अनुमान लगाया जा सकता है. इस वीडियो को conceptsiphonevideo नाम के यूट्यूब चैनल ने जारी किया है. इस वीडियो को अब आईफोन के आए लीक्स पर तैयार किया गया है. Apple के नए iPhone के लॉन्च होने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फोन में स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जहां बातें हो रही हैं वहीं इसकी डिजाइन के बारे में भी चर्चा की जा रही है.

वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये लॉन्च होने वाले रियल iPhone से ज्यादा अलग नहीं होगा. जबकि ऐपल के नए सीरीज वाले फोन 10 सिंतबर तक लॉन्च किए जा सकते हैं. 10 सितंबर को ऐपल नए iPhone का एक स्टैंडर्ड वेरियंट iPhone 11 और अपग्रेडेड वेरियंट iPhone 11 Pro लॉन्च कर सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि iPhone 11 में 5.8 इंच की स्क्रीन और iPhone 11 Pro में 6.5 इंच की स्क्रीन होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि कि iPhone 11 के फ्रंट और रियर कैमरे में कई  बदलाव देखने के मिलेंगे. ये बदलाव सिर्फ डिजाइन और लेआउट में ही नहीं बल्कि क्वालिटी और फोटोग्राफी में भी देखने को मिल सकते हैं. 

नए  iPhone के बार में जाने माने विशेषज्ञ डैन ईव्स का कहना है कि कंपनी इसे ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इन कैमरों में काफी एडवांस कैपेबिलिटी वाले ऑप्टिकल लेंस लगा सकती है. जो इस नए iPhone की खासियत होंगे.  डैन ईव्स के मुताबिक, इस फोन की फेस रिकॉग्निशन तकनीकि को बेहतर करने के लिए हार्डवेयर और डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि एक वाइड एंगल लेंस भी इसमें लगाया जाएगा.

Redmi Note 8 Pro Launch: लॉन्च से एक दिन पहले लीक हुए शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो के फीचर्स, जानें मोबाइल स्पेसिफिकेशंस, संभावित कीमत, कैमरा समेत पूरी जानकारी

Samsung Galaxy A10s Price in India: सैमसंग का शानदार बजट स्मार्टफोन Galaxy A10s भारत में लॉन्च, कम कीमत जानकार चौंक जाएंगे आप

 

Tags

Advertisement