iOS 18: नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आईफोन देगा ये AI फीचर्स, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली : Apple ने हाल ही में iPad Pro और iPad Air जारी किया है. इन दोनों आईपैड की रिलीज के साथ-साथ Apple ने iOS 18 की रिलीज का भी संकेत दिया है. बता दें कि iOS 18 का लॉन्च अगले महीने WWDC 2024 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा. कहा जा रहा है कि […]

Advertisement
iOS 18: नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आईफोन देगा ये AI फीचर्स, जानें डिटेल्स

Shiwani Mishra

  • May 13, 2024 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली : Apple ने हाल ही में iPad Pro और iPad Air जारी किया है. इन दोनों आईपैड की रिलीज के साथ-साथ Apple ने iOS 18 की रिलीज का भी संकेत दिया है. बता दें कि iOS 18 का लॉन्च अगले महीने WWDC 2024 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा. कहा जा रहा है कि iOS लॉन्च होने के बाद पहली बार iOS 18 में बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.

इसके साथ ही सभी की निगाहें iOS 18 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर हैं. जेनरेटिव AI फिलहाल एंड्रॉइड फोन पर उपलब्ध है, एप्पल की ओर से खबर है कि वो इन डिवाइसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेगा. तो आइए उन सुविधाओं पर एक नज़र डालें जो iOS 18 में उपलब्ध हो सकती हैं.

also read

Delhi: केजरीवाल को दिल्ली के CM पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

अब आईफोन देगा ये AI फीचर्स

Wird iOS 18 das bislang größte Update

Wird iOS 18

ख़बरों के मुताबिक ऐप्पल अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर आईओएस 18 में बिल्ट-इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट कर सकता है. एपल ने खुद चैटजीपीटी या गूगल जेमिनी जैसा एआई चैट टूल विकसित नहीं किया है और वो थर्ड-पार्टी टूल विकसित करने की योजना बना रहा है. इसमें Apple OpenAI के साथ साझेदारी कर रहा है.

एआई का सपोर्ट iOS 18 के साथ है मिलने वाला

बता दें कि iOS 18 के साथ मिलने वाला एआई का सपोर्ट Siri, Photos, Apple Music, Note जैसे की तमाम एप्स के साथ काम करने वाला है, और Notes एप के साथ कई सारे एआई फीचर्स मिलेंगे जिसके बाद आप नोट एप्स में लिखना, सेव करना और एडिट करना और आसान होगा. उम्मीद की जा रही है कि एपल iOS 18 के साथ लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सपोर्ट देगा.

इसी तरह फोटोज एप के साथ भी एआई का सपोर्ट मिलेगा, जिसके बाद किसी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से हटाया जा सकेगा. इसके अलावा बैकग्राउंड एड भी किया जा सकेगा. एआई सपोर्ट के बाद Siri भी पहले के मुकाबले स्मार्ट हो जाएगी, हालांकि इस बात की भी पूरी संभावना है कि एपल इन एआई फीचर्स को सिर्फ iPhone Pro सीरीज के साथ दे.

also read

The Goat Life: अब ओटीटी पर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए ‘द गोट लाइफ’ तैयार, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

Advertisement