UPI पेमेंट के लिए फोन में नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत! बटन वाले मोबाइल से भी होगा मनी ट्रांसफर

नई दिल्ली: आज देश में करोड़ों लोग UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम हर छोटे-बड़े ट्रांजेक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं. यूपीआई के आने के बाद ज्यादातर लोगों, खासकर युवाओं को कैश न रखने की आदत हो गई है. लेकिन यह प्रयोग तब तक ही सीमित है. जब तक हमारे पास इंटरनेट की सुविधा है. जैसे ही इंटरनेट बंद हो जाता है तो आप यूपीआई की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं. आइए हम आपको आगे बताते हैं कि आप बिना इंटरनेट के यूपीआई का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

बटन वाले फ़ोन से….

NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) से मिली जानकारी के मुताबिक, आप फीचर फोन या बटन फोन से भी बिना किसी परेशानी के UPI पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको (IVR number) 080-45163666, 08045163581 और 6366200200 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको अपना यूपीआई वेरिफाई करना होगा. इसके बाद जो भी आपको कॉल करेगा, आपको उसके अकाउंट से UPI कनेक्ट करने के निर्देश दिए जाएंगे.

जानें क्या है UPI?

UPI को 11 अप्रैल 2016 को लॉन्च किया गया था. यह डिजिटल पेमेंट करने का एक तरीका है. आज कई ऐप्स UPI सेवाएं प्रदान करते हैं. आप घर बैठे आसानी से यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. UPI सेवा आज Paytm, PhonePe, BHIM, GooglePay आदि ऐप्स पर उपलब्ध है. खास बात यह है कि UPI आपको पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है, भले ही आपके पास स्कैनर, मोबाइल नंबर, UPI आईडी जैसी केवल एक ही जानकारी हो।

बिना इंटरनेट के ऐसे करें पेमेंट

1. सबसे पहले *99# नंबर डायल करें, यह सुविधा केवल एंड्रॉइड और iOS दोनों फोन यूजर्स के लिए है
2. दिखाई दे रहे विकल्पों में से भाषा का विकल्प चुनें
3. इसके बाद अपना बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड डालें
4. अब वह नंबर डालें जिस पर आप पैसे भेजना चाहते हैं
5. जितनी राशि आप भेजना चाहते हैं उसे दर्ज करें और सेंड विकल्प पर क्लिक करें
6. ट्रांजेक्शन पूरा होने पर यूपीआई पिन डालें।

Also read….

मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड, केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा

Tags

bhimGooglePayinkhabarinkhabar latest newsinternetInternet will not be required on the phoneMoney TransferPaytmPhonePetoday inkhabar hindi newsUPIUPI Payment
विज्ञापन