नई दिल्ली: भारत में इंस्टेंट लोन ऐप घोटाले बहुत तेजी से फैल रहे हैं, और आए दिन लोग इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स का शिकार बनते जा हैं. बता दें कि इंस्टेंट लोन ऐप के जाल में फंसकर कई लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं. दरअसल इन लोन देने वाले ऐप्स के विज्ञापन हमेशा फेसबुक जैसी कई सोशल मीडिया साइटों पर पोस्ट किए जाते हैं. सरकार ने ऋण आवेदनों के संबंध में कई कानून पारित किए हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अब तक प्रभावी नहीं रहा है. तो आज की रिपोर्ट में हम आपको इंस्टैंट लोन एप्स फ्रॉड के उपयोग से धोखाधड़ी से बचने के पांच तरीके के बताने वाले है.
इंस्टैंट लोन एप्स से लोन लेना क्यों खतरनाक है?
बता दें कि सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि इन एप्स से लोन लेना खतरनाक क्यों है. दरअसल पहली बात तो ये है कि एप्स बहुत अधिक ज्यादा ब्याज लेते हैं. इसके साथ ही समय पर लोन ना चुकाने पर ये गाली ग्लौज और बत्तमीज़ी तक पर उतर आते है. हालांकि ये लोग आपकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी भी देते हैं.
1. सिर्फ उन्हीं एप को डाउनलोड करें जिन्हें RBI ने मंजूरी दी है.
2. किसी भी एप से लोन लेने से पहले उसके बारे में जितनी जानकारी संभव हो सके जुटाएं .
3. एप के बैकग्राउंड, उसकी हिस्ट्री आदि को जरूर चेक करें .
4. किसी अनजान एप के साथ KYC के लिए डाटा शेयर ना करें .
5. किसी तरह के फ्रॉड के लिए sachet.rbi.org.in पर जाकर शिकायत करें .
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।