September 8, 2024
  • होम
  • Loan App: इंस्टैंट लोन एप्स फ्रॉड के महाजाल से कैसे बचें, जानें ये पांच टिप्स

Loan App: इंस्टैंट लोन एप्स फ्रॉड के महाजाल से कैसे बचें, जानें ये पांच टिप्स

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : January 24, 2024, 12:28 pm IST

नई दिल्ली: भारत में इंस्टेंट लोन ऐप घोटाले बहुत तेजी से फैल रहे हैं, और आए दिन लोग इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स का शिकार बनते जा हैं. बता दें कि इंस्टेंट लोन ऐप के जाल में फंसकर कई लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं. दरअसल इन लोन देने वाले ऐप्स के विज्ञापन हमेशा फेसबुक जैसी कई सोशल मीडिया साइटों पर पोस्ट किए जाते हैं. सरकार ने ऋण आवेदनों के संबंध में कई कानून पारित किए हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अब तक प्रभावी नहीं रहा है. तो आज की रिपोर्ट में हम आपको इंस्टैंट लोन एप्स फ्रॉड के उपयोग से धोखाधड़ी से बचने के पांच तरीके के बताने वाले है.
इंस्टैंट लोन एप्स से लोन लेना क्यों खतरनाक है?

इंस्टैंट लोन एप्स फ्रॉड के महाजाल से बचेंCyber cops identify 15 fraudulent loan apps, seek their removal from app  store | Mumbai news - Hindustan Times

बता दें कि सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि इन एप्स से लोन लेना खतरनाक क्यों है. दरअसल पहली बात तो ये है कि एप्स बहुत अधिक ज्यादा ब्याज लेते हैं. इसके साथ ही समय पर लोन ना चुकाने पर ये गाली ग्लौज और बत्तमीज़ी तक पर उतर आते है. हालांकि ये लोग आपकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी भी देते हैं.

लोन लेते समय रखे ये सावधानियां

1. सिर्फ उन्हीं एप को डाउनलोड करें जिन्हें RBI ने मंजूरी दी है.
2. किसी भी एप से लोन लेने से पहले उसके बारे में जितनी जानकारी संभव हो सके जुटाएं .
3. एप के बैकग्राउंड, उसकी हिस्ट्री आदि को जरूर चेक करें .
4. किसी अनजान एप के साथ KYC के लिए डाटा शेयर ना करें .
5. किसी तरह के फ्रॉड के लिए sachet.rbi.org.in पर जाकर शिकायत करें .

Ram Mandir Darshan: प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरी सुबह भक्तों की भारी भीड़, कल 5 लाख भक्तों ने किये दर्शन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन