• होम
  • टेक
  • Instagram पर क्रिएटर्स के लिए आया AI वीडियो एडिटिंग टूल, जानें कैसे करता है काम

Instagram पर क्रिएटर्स के लिए आया AI वीडियो एडिटिंग टूल, जानें कैसे करता है काम

इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस AI फीचर की पहली झलक शेयर की है। इस टूल के जरिए क्रिएटर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके अपने वीडियो में कपड़े, बैकग्राउंड और यहां तक कि ज्वेलरी तक बदल सकेंगे।

Instagram Feature, Tech News, AI Video editing tool
inkhbar News
  • December 20, 2024 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: मेटा ओनरशिप कंपनी इंस्टाग्राम ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। कंपनी जल्द ही एक नए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है, जिससे क्रिएटर्स एक टैप में अपने वीडियो में बड़े बदलाव कर सकेंगे। यह फीचर 2024 तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। हालांकि, इस फीचर को लेकर यूजर्स के बीच एक्साइटमेंट के साथ-साथ आलोचना भी देखने को मिल रही है।

कपड़े और बैकग्राउंड सब होगा एडिट

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस AI फीचर की पहली झलक शेयर की है। इस टूल के जरिए क्रिएटर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके अपने वीडियो में कपड़े, बैकग्राउंड और यहां तक कि ज्वेलरी तक बदल सकेंगे। यूजर्स को सिर्फ एक टेक्स्ट कमांड देना होगा और AI उनके वीडियो को तुरंत एडिट कर देगा। मेटा का दावा है कि यह टूल एडोबी के फायर फ्लाई और OpenAI के सोरा जैसे अन्य मॉडलों से बेहतर है। मेटा के अनुसार, उनका AI टूल आइडेंटिटी और मोशन को ज्यादा अचे से संभालता है, जिससे वीडियो अधिक रियल और अट्रैक्टिव बनते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adam Mosseri (@mosseri)

यूजर्स के बीच उठा विवाद

जहां कई क्रिएटर्स इस फीचर को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं कुछ इसे लेकर चिंताएं जता रहे हैं। एडम मोसेरी के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “यह टूल लोगों को नकली दिखने और नकली वास्तविकता बनाने में मदद करेगा, जो बेहद खराब है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “पेरिस के AI बैकड्रॉप पर किसी को देखना असली अनुभव नहीं है। यह ब्लूस्क्रीन जैसा एक धोखा है।”

क्रिएटर्स को फायदा

यह फीचर उन क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो कम समय में हाई क्वालिटी वाले वीडियो बनाना चाहते हैं। यह टूल न केवल उनके वर्कफ्लो को आसान बनाएगा बल्कि उनके कंटेंट को और भी आकर्षक बना सकेगा। हालांकि, आलोचनाओं के बावजूद, मेटा को उम्मीद है कि यह टूल क्रिएटर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और AI एडिटिंग और इंस्टाग्राम को नए लेवल पर लेकर जाएगा।

ये भी पढ़ें: पोको ने लॉन्च किए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G और Poco C75, जानें फीचर्स और कीमत