Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Instagram ने यूजर्स को दिया झटका, कंपनी ने बदल दी पॉलिसी

Instagram ने यूजर्स को दिया झटका, कंपनी ने बदल दी पॉलिसी

नई दिल्ली: Instagram ने अपने करोड़ों यूजर्स को झटका दिया है. कंपनी ने वीडियो और रील शेयर करने वालों के लिए पॉलिसी में बदलाव किया है.

Advertisement
Instagram policy
  • October 29, 2024 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: Instagram ने अपने करोड़ों यूजर्स को झटका दिया है. कंपनी ने वीडियो और रील शेयर करने वालों के लिए पॉलिसी में बदलाव किया है. इसकी जानकारी इंस्टाग्राम और Threads के हेड एडम मॉसेरी ने अपने पोस्ट में दी है. वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की पॉलिसी में बदलाव के कारण यूजर्स के वीडियो की क्वालिटी घटा दी जाएगी. इसको लागू करने के लिए इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम में बदलाव किया गया है.

इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम बदला

एडम मॉसेरी ने एक यूजर के सवाल का जबाब देते हुए अपने थ्रेड पोस्ट में कहा कि इंस्टाग्राम में ऐसा एल्गोरिदम है जो कम व्यूज वाले पुराने वीडियो की क्वालिटी घटा देता है. यूजर ने अपने सवाल में एडम मॉसेरी से पूछा कि उसके पुरानी वीडियो जिसे हाइलाइट के तौर पर सेव किया गया है उसकी क्वालिटी बेहद खराब है, इस पर एडम मॉसेरी ने इंस्टाग्राम की पॉलिसी के बारे में बताया है.

इस एल्गोरिदम का नुकसान खासकर उन यूजर्स को होगा, जिनके पास बहुत कम फॉलोअर्स हैं. उन क्रिएटर्स के वीडियो और रील्स की क्वालिटी कम हो जाएगा, क्योंकि उनकी रील्स और वीडियो का व्यूज ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स के मुकाबले कम होंगे, जिसके कारण व्यूज भी कम मिलेगा. हालांकि फ्रेश अपलोड किए गए वीडियो में ऐसा नहीं होगा, इंस्टाग्राम का यह एल्गोरिदम पुराने वीडियो के लिए काम करेगा.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Advertisement