September 8, 2024
  • होम
  • Indian Premier League 2024: अब घर बैठे लीजिए आईपीएल का फुल मजा, इन ऐप्स पर देख सकेंगे लाइव मैच

Indian Premier League 2024: अब घर बैठे लीजिए आईपीएल का फुल मजा, इन ऐप्स पर देख सकेंगे लाइव मैच

  • WRITTEN BY: Nidhi Kushwaha
  • LAST UPDATED : March 22, 2024, 2:14 pm IST

नई दिल्ली। आज से आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का आगाज आज होने जा रहा है। जिसमें पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ऐसे में अगर आप भी आईपीएल फैन हैं और मैच देखने के शौकीन हैं तो आईपीएल 2024 (Indian Premier League 2024 )सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। इसके लिए आपको आईपीएल के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट की जानकारी होना आवश्यक है।

किस ऐप पर देख सकेंगे आईपीएल मैच

बता दें कि आप आईपीएल 2024 के सभी मैच का आनंद जियो सिनेमा ऐप पर ले सकते हैं। जियो सिनेमा ऐप पर सभी मैच फ्री में देखे जा सकेंगे। इसमें खास बात ये है कि मैच को कई भाषाओं में देखने की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा, जियो सिनेमा (jiocinema.com) की वेबसाइट पर भी जाकर आप मैच देख सकते हैं।

आईपीएल मैच के लाइव ब्रॉडकास्टिंग का समय

IPL 2024 के मैच की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी। आईपीएल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे। इसके बाद दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, एक दिन में एक मैच होता है, यह शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जानकारी दे दें कि इस सीजन के सारे मैच कुल 12 जगहों पर होने तय हैं। आइए जानते हैं कि ये मैच कहां और किस स्टेडियम में होंगे।

IPL 2024 मैच के स्थान

चेन्नई- एमए चिदम्बरम स्टेडियम
अहमदाबाद- नरेंद्र मोदी स्टेडियम
मुंबई- वानखेड़े स्टेडियम
बेंगलुरु- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
दिल्ली- अरुण जेटली स्टेडियम
जयपुर- सवाई मानसिंह स्टेडियम
हैदराबाद- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
कोलकाता- ईडन गार्डन्स
लखनऊ- इकाना क्रिकेट स्टेडियम
मोहाली- महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
विजाग (चयनित खेल)- डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम
धर्मशाला (चयनित खेल)- एचपीसीए स्टेडियम

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन