नई दिल्ली: आने वाली तकनीक को लेकर भारत बहुत ही आगे बढ़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने अग्रणी प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तत्परता के मामले में दुनियाभर के देशों की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में 170 देशों को शामिल किया गया है, जिसमें से भारत की रैंकिंग 36वें स्थान पर है, जो भारत के तकनीक क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है।
प्रौद्योगिकी और नवाचार रिपोर्ट 2025 की यह रैंकिंग संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास (UNCTAD) द्वारा जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस बार पहले के मुकाबले अच्छे स्थान पर है। 2022 में भारत का स्थान 48वां था। इस रैंकिंगसे पता चलता है कि भारत स्किल्स के मामले में 113वें स्थान पर है, मगर रिसर्च और डेवलपमेंट में तीसरे, जबकि इंडस्ट्रियल कैपेसिटी में 10वें नंबर पर है। भारत के अलावा चीन, ब्राजील और फिलीपींस जैसे विकासशील देश उभरते तकनीक में दूसरे देशों के मुकाबले काफी अच्छा कर रहे हैं। इससे साफ है कि भारत ने इस क्षेत्र में तरक्की की है। इस रैंकिंग में जिन संकेतकों का ध्यान रखा गया, उनमें आईसीटी परिनियोजन, स्किल, रिसर्च और विकास गतिविधियां, औद्योगिक क्षमता और वित्त तक पहुंच शामिल हैं।
इस रिपोर्ट में विकसित देश रैंकिंग के हिसाब से सबसे आगे हैं, लेकिन कुछ अन्य विकसित देश, जिनमें भारत के अलावा सिंगापुर और चीन भी काफी अच्छा कर रहे हैं। रिपोर्ट में ब्राजील, चीन, भारत और फिलीपींस ने तकनीक के लिए तत्परता दिखाने में शानदार प्रदर्शन किया है।
एआई में निवेश के मामले में अमेरिका सबसे आगे है और साल 2023 में अमेरिका ने एआई में 67 अरब डॉलर का निवेश किया। यह पूरी दुनिया में एआई के क्षेत्र में हुए निवेश का 70 प्रतिशत है। इसके बाद चीन ने एआई में 7.8 अरब डॉलर निवेश किया हैं और दूसरे स्थान पर है 1.4 अरब डॉलर के निवेश के साथ भारत इस मामले में 10वें स्थान पर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में, चीन और अमेरिका के पास दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक सेवाएं हैं। सिंगापुर के अलावा भारत और ब्राजील भी बतौर विकासशील देश अच्छा करने वालों की सूची में शामिल हैं। GitHub डेवलपर्स के मामले में सबसे अधिक लोग अमेरिका में हैं। वहीं इसके बाद भारत और चीन का नंबर भी है. इस स्थिति में देखा जाए तो भारत लगातार तकनीक के क्षेत्र में अपनी स्थिति बेहतर करता दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें:
LSG vs MI से पहले रोहित-जहीर की लीक चैट से मचा तूफान! पूरा मामला जानिए