नई दिल्ली: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर व्यक्ति करता है. आज के ज़माने में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बस फ़ोन कॉल या मैसेज करने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि इसके इस्तेमाल के दायरे अब पहले से काफी बढ़ चुके हैं. आजकल के समय में स्मार्टफोन ने […]
नई दिल्ली: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर व्यक्ति करता है. आज के ज़माने में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बस फ़ोन कॉल या मैसेज करने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि इसके इस्तेमाल के दायरे अब पहले से काफी बढ़ चुके हैं. आजकल के समय में स्मार्टफोन ने इस पर हमारी निर्भरता को भी काफी बढ़ा दिया है. ऐसे में शायद यही वजह है कि हम में से ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन के खोने के ख्याल मात्र से ही डरते हैं.
लेकिन फिर भी मान लीजिये अगर कभी किसी के साथ ऐसा हो जाए और उसका स्मार्टफोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे? इसीलिए आज हम आपको इनख़बर के इस टेक ब्लॉग में ये बताएंगे कि अपना स्मार्टफोन गुम हो जाने पर आप सबसे पहले क्या करें?
जानकारी के लिए बता दें कि CEIR नामक एक ऑफिशयल वेबसाइट है जिसे Department of Telecommunications की तरफ से लॉन्च किया गया है. इस वेबसाइट को बनाया ही इसलिए गया है कि इसकी मदद से फोन की चोरी और फोन के अंदर के डेटा की चोरी को कम किया जा सके.
अब अगर आपका फोन गलती से भी गुम हो जाए तो आप सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरकर रिपोर्ट फाइल कर सकते हैं. इस ऑनलाइन रिपोर्ट के लिए आपको एक FIR दर्ज करानी होगी। जिससे कि फ़ोन के खो जाने के बाद इसे सबसे पहले ब्लॉक किया जा सके. इसके बाद आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के पास जाकर अपनी सिम कार्ड भी ब्लॉक करवा दें. इसके लिए आप अपने साथ FIR की कॉपी भी ले जाए और अपने ऑपरेटर को बोलकर फोन के सिम कार्ड को भी ब्लॉक करवा दें.