Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Spam Calls: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा

Spam Calls: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा If you are troubled by spam calls then immediately adopt this method, you will get relief forever.

Advertisement
  • August 10, 2024 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: कई बार आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि आप किसी जरूरी काम में व्यस्त होते हैं और अचानक आपको कॉल आ जाती है. जब आप अपना फोन निकालकर चेक करते हैं तो यह एक स्पैम कॉल होती है, जो आपका ध्यान आपके काम से भटका देती है. स्पैम कॉल्स दिन में 4 से 5 बार आती हैं जिससे यूजर्स परेशान हो जाते हैं. कभी वे लोन के नाम पर फोन करेंगे तो कभी क्रेडिट कार्ड पर विशेष ऑफर के संबंध में फोन करेंगे.

DND मोड का इस्तेमाल

इन स्पैम कॉल्स से बचने के लिए यूजर्स DND मोड का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वे DND मोड को ज्यादा देर तक ऑन नहीं रख सकते हैं. क्योंकि आपके पास स्पैम के अलावा जरूरी कॉल्स आती रहती हैं. अगर आप स्पैम कॉल्स से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको बस अपने एंड्रॉइड फोन की कुछ सेटिंग्स बदलनी होंगी. जिसके बाद आपको स्पैम कॉल्स की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Spam कॉल से ऐसे पाएं छुटकारा

1. सबसे पहले आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन के फोन ऐप या कॉलिंग वाले ऐप पर जाना होगा
2. वहां आपको तीन डॉट्स दिखेंगे. आपको इन तीन डॉट पर क्लिक करना होगा
3. इसके बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा
4. फिर आपके सामने कॉलर आईडी और स्पैम का विकल्प आएगा, जिस पर यूजर को क्लिक करना होगा
5. इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे, यहां आपको स्पैम नंबरों की पहचान करने के लिए सेटिंग को ऑन करना होगा
6. फिर स्पैम कॉल फ़िल्टर विकल्प को चालू करना होगा, इसके बाद आप स्पैम कॉल्स की परेशानी से बच जाएंगे

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

सेटिंग बदलने के बाद स्पैम कॉल्स अपने आप ब्लॉक हो जाएंगी. लेकिन फ़ोन उस नंबर को ब्लॉक नहीं करेगा जो पहले से ही स्पैम के रूप में चिह्नित नहीं है. इसके अलावा ध्यान रखें कि इस सेटिंग को ऑन करने के बाद कई जरूरी कॉल्स भी ब्लॉक हो जाती हैं।

Also read…..

Railway Train Ticket: रेलवे ने किया अलर्ट, आज कुछ घंटों तक कैंसिल-बुकिंग नहीं होगी ट्रेन टिकट, यहां जानें टाइमिंग

Advertisement