Advertisement
  • होम
  • टेक
  • बार-बार आने वाले बेमतलब के कॉल से परेशान हैं तो अपनाएं ये कुछ फोन सेटिंग…

बार-बार आने वाले बेमतलब के कॉल से परेशान हैं तो अपनाएं ये कुछ फोन सेटिंग…

यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन में यह सेटिंग कैसे कर सकते हैं जिससे आपका फोन चालू रहे लेकिन कॉल करने वाले को स्विच ऑफ दिखे।

Advertisement
iPHONE User
  • December 26, 2024 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 14 hours ago

नई दिल्ली : कई बार जब आप एक ही कमरे में बैठे किसी व्यक्ति को कॉल करते हैं तो फोन स्विच ऑफ दिखाता है लेकिन दूसरे व्यक्ति का फोन चालू रहता है। ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है। इसके लिए दूसरा व्यक्ति अपने फोन में एक सेटिंग रखता है जिसके बारे में आपको पता नहीं होता।

इसके लिए आपको किसी का नंबर ब्लॉक नहीं करना पड़ेगा और साथ ही अपना स्मार्टफोन भी स्विच ऑफ नहीं करना पड़ेगा। बस इस आसान प्रक्रिया का पालन करें और अनचाहे कॉल से दूर रहें।

स्विच ऑफ सुनाई देगा

इस ऑप्शन के लिए आपको अपने फोन में कॉल सेक्शन में जाना होगा, जब आप कॉल सेक्शन में जाएंगे तो सप्लीमेंट्री सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें। हर फोन में इस फीचर का नाम अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में सबसे पहले अपने फोन में चेक करें कि यह फीचर कहां है और उस पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको यहां कॉल वेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, कॉल वेटिंग ऑप्शन को डिसेबल कर दें, दरअसल कई स्मार्टफोन में यह ऑप्शन पहले से ही इनेबल होता है। कॉल वेटिंग के ऑप्शन को डिसेबल करने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करें।

कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन

इसके बाद कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर जाएं और कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल, आपको इन दोनों ऑप्शन में से वॉयस कॉल का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। वॉयस कॉल में जाने के बाद चार ऑप्शन दिखाई देंगे, इन चारों ऑप्शन में से फॉरवर्ड व्हेन बिजी के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फॉरवर्ड व्हेन बिजी में जाने के बाद यहां वह नंबर डालें जिस पर आप अपनी कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं, एक बात का ध्यान रखें कि आप सिर्फ वही नंबर डालें जो ज्यादातर स्विच ऑफ रहता हो। अब यहां दिए गए इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें। बस इतनी प्रक्रिया करने के बाद जब भी कोई आपको कॉल करेगा तो फोन स्विच ऑफ नंबर बताएगा ।

कॉल से छुटकारा

इसके बाद आप आराम से अपना फोन बिना स्विच ऑफ किए इस्तेमाल कर सकते हैं। बार-बार आने वाली कॉल आपको परेशान नहीं करेंगी। आपका फोन कॉल करने वाले को बता देगा कि यह नंबर स्विच ऑफ है।

 

यह भी पढ़ें :-

RJ सिमरन सिंह की मौत, फ्लैट में शव हुआ बरामत

भाजप पार्षद ने पहनी भगवा टी-शर्ट, लिखा-अवैध वसूली न करें, अपने ही मेयर की खड़ी की खटिया

मुसलमानों का नववर्ष: जश्न या शोक?

निकिता का पति अतुल सुभाष के महिलाओं से संबंधों पर सनसनीखेज खुलासा, मुझसे मन नहीं भरा तो 3 लड़कियों को…

सांसद इकरा हसन ने इमरान प्रतापगढ़ी के साथ संबंधो पर तोड़ी चुप्पी, मेरा उनका अफेयर…

बेटी के प्रेमी ने खेला खुनी खेल, मां का पकड़ा पैर और मफलर की आड़ में किया गंदा काम

योगी सरकार भी अंबेडकर विवाद में कूदी, कर दिया ऐसा ऐलान करोड़ों रुपये का खुला राज!

Advertisement