Advertisement

Tech News: WhatsApp ने कई फीचर्स को किया मर्ज, इससे चैट का अंदाज भी बदला

नई दिल्ली: अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. व्हाट्सएप ने एक ही समय में कई मैसेज एडिटिंग फीचर पेश किए गए है. बता दें कि व्हाट्सएप ने एक ही समय में बुलेट, नंबर, ब्लॉक और इनलाइन सहित 4 टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग टूल पेश किए हैं. ये सब कुछ शॉर्टकट के साथ […]

Advertisement
Tech News: WhatsApp ने कई फीचर्स को किया मर्ज, इससे चैट का अंदाज भी बदला
  • February 23, 2024 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. व्हाट्सएप ने एक ही समय में कई मैसेज एडिटिंग फीचर पेश किए गए है. बता दें कि व्हाट्सएप ने एक ही समय में बुलेट, नंबर, ब्लॉक और इनलाइन सहित 4 टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग टूल पेश किए हैं. ये सब कुछ शॉर्टकट के साथ उपलब्ध है, WhatsApp नए फीचर की कर रहा है टेस्टिंग, अब कम हो आएंगे नोटिफिकेशंस, यहां  जानें डिटेल - New features of WhatsApp may get tested, know the details hereऔर हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप में बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन, सिंगल स्पेस आदि कई टूल पहले से ही उपलब्ध हैं. व्हाट्सएप का ये नया फीचर अपडेट अब आईओएस, एंड्रॉइड, वेब और मैक उपयोगकर्ताओं को मिलेगा. ये नया फीचर प्राइवेट और ग्रुप चैट के लिए उपलब्ध है. ये सुविधा चैनल या ग्रुप के एडमिन के लिए भी उपलब्ध है.

बुलेट और नंबरिंग का प्रयोगWhatsApp Group Chats To Get Vibrant; Will Now Show Participants' DPs -  Gizbot News

पहले बात करते हैं बुलेट की इसका उपयोग आमतौर पर सूचियां बनाने के लिए किया जाता है. किसी सूची में बुलेट बिंदुओं का उपयोग करने के लिए, आपको सेंटेंस के पहले और बाद में “-” चिन्ह लगाना होगा, और एक बार सूची आइटम शुरू होने पर, आप Enter दबाकर अगले नंबर पर भी जा सकते हैं. बता दें कि इसका उपयोग बुलेट के रूप में भी किया जाता है. नंबरिंग के लिए आपको पहले सेंटेंस से पहले 1. लिखना होगा, फिर इसके बाद जैसे ही आप एंटर करेंगे तो दूसरा और तीसरा अंक ऑटोमैटिक सामने आ जाएगा.Today's Tech Update - Brumpost

हाइलाइट और इनलाइन कोड का ऐसे करें इस्तेमाल

यदि आप किसी चैट और मैसेज को कोट करना या हाइलाइट करना चाहते हैं, तो आपको उसके पहले और बाद में “>” का उपयोग करना होगा. WhatsApp group admins can end up in jail over offensive content, says  Varanasi DM's order | Technology News - The Indian Expressस्पेस से सावधान रहें या इन कीबोर्ड शॉर्टकट से पहले और बाद में स्पेस का उपयोग करें, और इनलाइन कोड का उपयोग करने के लिए आपको कमांड के पहले और बाद में ” का उपयोग करना होगा.

Tax On Temple: कर्नाटक में मंदिरों से टैक्स वसूलने को लेकर सिद्धारमैया सरकार है निशाने पर

Advertisement