October 19, 2024
Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अगर स्मार्टफोन में ON है ये सेटिंग्स तो अभी हो जाएं सावधान, प्राइवेसी को खतरा
अगर स्मार्टफोन में ON है ये सेटिंग्स तो अभी हो जाएं सावधान, प्राइवेसी को खतरा

अगर स्मार्टफोन में ON है ये सेटिंग्स तो अभी हो जाएं सावधान, प्राइवेसी को खतरा

  • Google News

नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन में कई तरह की सेटिंग्स होती हैं, जिनमें से कई डिफॉल्ट रूप से ऑन रहती हैं। हालांकि कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं जिन्हें बंद रखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि ये आपकी प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा से जुड़ी होती हैं। आइए जानते है ऐसी पांच इम्पॉर्टन्ट सेटिंग्स के बारे में, जो अगर आपके स्मार्टफोन में ऑन है तो आप अभी ऑफ दें ताकि आपकी प्राइवेसी और डेटा लीक होने का खतरा कम हो जाएं।

लोकेशन हिस्ट्री

अपने स्मार्टफोन की लोकेशन हिस्ट्री को हमेशा बंद रखें। अगर यह सेटिंग ऑन रहती है तो गूगल आपके स्थान और गतिविधियों पर नजर रखता है। इससे आपको उन स्थानों से जुड़े विज्ञापन और सुझाव दिखाई देते हैं, जहां आप जाते हैं। इसे बंद करने के लिए, अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं, फिर गूगल अकाउंट ऑप्शन में ‘डेटा एंड प्राइवेसी’ सेक्शन पर क्लिक करें और लोकेशन हिस्ट्री को बंद कर दें।

नियर बाय डिवाइस

नियर बाय डिवाइस सेटिंग को भी बंद रखना बेहद ज़रूरी है। अगर यह ऑन रहती है, तो आसपास के अनजान डिवाइस आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकते हैं, जिससे आपके डेटा के हैक होने का खतरा बढ़ जाता है। इसे बंद करने के लिए सेटिंग में जाकर इस ऑप्शन को ऑफ कर दें।

Android Security Alert

लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन

अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन पर आने वाले मैसेज या ईमेल को कोई और न देखे, तो लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन को हाइड रखें। इसके लिए सेटिंग में नोटिफिकेशन और स्टेटस बार सेक्शन में जाएं, फिर ‘लॉक स्क्रीन’ पर क्लिक करके ‘हाइड नोटिफिकेशन’ या ‘डू नॉट शो’ ऑप्शन को चुनें।

डेटा सेविंग

डेटा सेविंग फीचर बैटरी की खपत को बढ़ा सकता है क्योंकि यह बैकग्राउंड में ऐप्स को इंटरनेट का उपयोग करने से रोकता है। इसे जरूरत के अनुसार ऑन करें, लेकिन आमतौर पर इसे ऑफ रखना बेहतर है।

पर्सनलाइज्ड ऐड्स

पर्सनलाइज्ड ऐड्स को बंद करना भी जरूरी है, क्योंकि इसके जरिए गूगल आपकी पसंद और नापसंद पर नजर रखता है। इसे बंद करने के लिए गूगल अकाउंट में ‘डेटा एंड प्राइवेसी’ सेक्शन के अंदर जाएं और इस ऑप्शन को ऑफ कर दें।

इन सेटिंग्स को बंद रखने से न केवल आपकी प्राइवेसी ही सुरक्षित नहीं रहेगी बल्कि आपके डेटा का कोई गलत इस्तेमाल भी नहीं कर पाएगा।

ये भी पढ़ें: मेटा के कर्मचारियों ने किया ऐसा गलत काम, जुकरबर्ग बोले- कम्पनी से बाहर निकलो !

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन