Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Idea Best Prepaid Recharge Plan: रिलायंस जियो की टक्कर पर आईडिया ने किया सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च, मिलेंगे ये बड़े फायदे

Idea Best Prepaid Recharge Plan: रिलायंस जियो की टक्कर पर आईडिया ने किया सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च, मिलेंगे ये बड़े फायदे

Idea Best Prepaid Recharge Plan: सिम कंपनी आईडिया सेल्यूलर ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक शानदार पैक लॉन्च किया है. इस प्लान का सीधा मुकाबला रिलायंस जियो के 199 रुपए वाले प्रीपेड प्लान से बताया जा रहा है. आईडिया के इस नए प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमस की सुविधा दी गई है.

Advertisement
Idea Best Prepaid Recharge Plan: Idea Cellular launch new recharge pack for prepaid customers with voice and data benefits for 56 days
  • November 20, 2018 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आईडिया सेल्यूलर ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन रिचार्ज पैक लॉन्च किया है. कंपनी के इस नए प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमस की सुविधा मिलेगी. अपने ग्राहकों के लिए कंपनी ने यह बेहतरीन प्लान सिर्फ 189 रुपए में लॉन्च किया है. खास बात है कि इस प्लान की वैधता 28 दिन नहीं बल्कि 56 दिन दी गई है. खबरों की मानें तो आईडिया का यह नया प्लान रिलायंस जियों के सस्ते प्रीपेड प्लान्स को भरपूर चुनौती देगा.

हालांकि आईडिया के इस नए प्लान का ग्राहक सिर्फ देश के चुनिंदा सर्किल्स में ही लाभ उठा सकेंगे. यानी कंपनी ने अभी यह प्लान चुनिंदा सर्किलों में ही लॉन्च किया है. इसलिए सबसे जरूरी होगा कि आप मोबाइल नंबर रिचार्ज करने से पहले अपने सर्किल में इस प्लान की वैधता को जरूर चैक कर लें. इसके साथ ही बता दें कि नए प्लान के तहत यूजर्स
प्रतिदिन सिर्फ 250 मिनट और सप्ताह में अधिकतम 1 हजार मिनट कॉल कर सकेंगे.

आईडिया ने यूजर्स की पसंद और दूसरी कंपनियों के प्लान्स को देखते हुए यह लॉन्च किया है. माना जा रहा है कि इस प्लान का सीधा मुकाबला रिलायंस जियो के 199 रुपए के प्लान से है. जियो अपने 199 रुपए के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा की सुविधा देता है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. जियो के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस का लाभ मिलता है. देश के सभी सर्किलों में यह प्लान वैध है.

Airtel का पोस्टपेड धमाका: 399 रुपये के प्लान पर मिल रहा 300 रुपये का डिस्काउंट, एेसे उठाएं अॉफर का फायदा

Reliance jio को टक्कर देने के लिए Idea ने उतारा 595 रुपये में 112 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान

Tags

Advertisement