नई दिल्ली. टेलीकॉम की दुनिया में क्रांति लाने वाली मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो का 4 जी डाउनलोड अब भी सबसे आगे बना हुआ है. दरअसल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने नवंबर में जारी किए गए अपने चार्ट में बताया है कि जियो के नेटवर्क में थोड़ी सी गिरावट आई है और इस समय उसकी एवरेट स्पीड 20.3 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) दर्ज की गई है. इसके अलावा वह अपलोडिंग के मामले में आइडिया से पीछे चल रहा है. मोबाइल नेटवर्क के दो अहम अंग होते हैं अपलोडिंग और डाउनलोडिंग. आइडिया के नेटवर्क पर अपलोड रफ्तार 5.6 एमबीपीएस रही जबकि जियो की रफ्तार अपलोडिंग में 4.5 है.
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में जियो की एवरेज स्पीट 22.3 एमबीपीएस दर्ज की गई थी. वहीं ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारती एयरटेल का 4जी का नेटवर्क पहले से काफी बेहततर हुआ है. ट्राई की ये ताजा रिपोर्ट माईस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित हुई थी. एयरटेल अक्टूबर में 9.5 स्पीड दे रहा था जबकि ये आंकड़ा नवंबर में 9.7 एमबीपीएस हो गया. दूसरी ओर विलय कर चुके आईडिया और वोडाफोन की स्पीड और प्रदर्शन के आंकड़े ट्राई ने अलग अलग दिए हैं.
वोडाफोन के प्रदर्शन की बात करें तो नेटवर्क पर 4जी डाउनलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 6.8 एमबीपीएस पर है. ये अक्टूबर में 6.6 एमबीपीएस थी. इसके अलावा आईडिया के प्रदर्शन को देखें तो पर यह 6.4 से घटकर 6.2 एमबीपीएस पर आ गिरा. बता दें कि वीडियो देखने और डाउनलोडिंग के दौरान इंटरनेट की स्पीड बहुत मायने रखती है. नवंबर में इस साल एयरटेल की अपलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 4 एमबीपीएस रही थी.
Reliance JioGigaFiber Plans: जियो गीगाफाइबर लाया धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100 जीबी डेटा
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…