Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Idea Beats Reliance Jio: ट्राई रिपोर्ट में खुलासा, इस मामले में आइडिया ने जियो को दी पटखनी, एयरटेल भी एक्शन में

Idea Beats Reliance Jio: ट्राई रिपोर्ट में खुलासा, इस मामले में आइडिया ने जियो को दी पटखनी, एयरटेल भी एक्शन में

Idea Beats Reliance Jio: ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो का 4 जी डाउनलोड अब भी सबसे आगे बना हुआ है. लेकिन वह अपलोडिंग के मामले में आइडिया से पीछे चल रहा है.

Advertisement
jio
  • December 20, 2018 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टेलीकॉम की दुनिया में क्रांति लाने वाली मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो का 4 जी डाउनलोड अब भी सबसे आगे बना हुआ है. दरअसल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने नवंबर में जारी किए गए अपने चार्ट में बताया है कि जियो के नेटवर्क में थोड़ी सी गिरावट आई है और इस समय उसकी एवरेट स्पीड 20.3 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) दर्ज की गई है. इसके अलावा वह अपलोडिंग के मामले में आइडिया से पीछे चल रहा है. मोबाइल नेटवर्क के दो अहम अंग होते हैं अपलोडिंग और डाउनलोडिंग.  आइडिया के नेटवर्क पर अपलोड रफ्तार 5.6 एमबीपीएस रही जबकि जियो की रफ्तार अपलोडिंग में 4.5 है.

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में जियो की एवरेज स्पीट 22.3 एमबीपीएस दर्ज की गई थी. वहीं ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारती एयरटेल का 4जी का नेटवर्क पहले से काफी बेहततर हुआ है. ट्राई की ये ताजा रिपोर्ट माईस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित हुई थी. एयरटेल अक्टूबर में 9.5 स्पीड दे रहा था जबकि ये आंकड़ा नवंबर में 9.7 एमबीपीएस हो गया. दूसरी ओर विलय कर चुके आईडिया और वोडाफोन की स्पीड और प्रदर्शन के आंकड़े ट्राई ने अलग अलग दिए हैं.

वोडाफोन के प्रदर्शन की बात करें तो नेटवर्क पर 4जी डाउनलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 6.8 एमबीपीएस पर है. ये अक्टूबर में 6.6 एमबीपीएस थी. इसके अलावा आईडिया के प्रदर्शन को देखें तो पर यह 6.4 से घटकर 6.2 एमबीपीएस पर आ गिरा. बता दें कि वीडियो देखने और डाउनलोडिंग के दौरान इंटरनेट की स्पीड बहुत मायने रखती है. नवंबर में इस साल एयरटेल की अपलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 4 एमबीपीएस रही थी.

Reliance JioGigaFiber Plans: जियो गीगाफाइबर लाया धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100 जीबी डेटा

Vodafone Update Prepaid Plan Rs 199 and 399: वोडाफोन ने 199 और 399 रुपये के प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, यूजर्स को मिलेगा फायदा

Tags

Advertisement