• होम
  • टेक
  • बहुत मलाल होता है…गूगल की चाल नहीं समझ सका माइक्रोसॉफ्ट, कर दी बड़ी गलती

बहुत मलाल होता है…गूगल की चाल नहीं समझ सका माइक्रोसॉफ्ट, कर दी बड़ी गलती

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने एक पॉडकास्ट के दौरान बड़े राज से पर्दा उठाया है। इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया की गूगल के एकाधिकार कैसे कायम हो पाया...

CEO Satya Nadella
inkhbar News
  • February 24, 2025 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : आज के समय में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा और ज्यादा यूज करने वाला सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है। करोड़ों कम्प्यूटर और मोबाइल सर्च इंजन में तगड़ी पैठ है। गूगल की सफलता के पीछे एक बड़ी चूक थी. यह हम नहीं माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने कहा है।

बिजनेस मॉडल नहीं बन पाए

CEO सत्य नडेला ने एक पॉडकास्ट के दौरान बड़े राज से पर्दा उठाया है। इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया की गूगल के एकाधिकार कैसे कायम हो पाया। नडेला ने कहा,”हम वेब पर सबसे बड़ा बिजनेस मॉडल नहीं बन पाए क्योंकि हम सभी ने यह मान लिया था की वेब केवल डिस्ट्रीब्यूशनके लिए है। ” सत्य नडेला ने कहा कि इस गलती के कारण ही आज सर्ज इंजन में गूगल उनसे आगे निकल गया और इसका मलाल आज भी उन्हें है।

कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने कहा कि हमें लगा कि सर्च मार्केट इतना वैल्यूएबल बिजनेस मॉडल नहीं बन पाएगा, जिसकी वजह से हमने इस पर ध्यान नहीं दिया। हमें वाकई नहीं लगा कि गूगल इसमें हमसे बेहतर कर रहा है। नडेला ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है और हम भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे।

कंपनियों को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि कहां वैल्यू क्रिएशन की संभावना है।” सत्य नडेला ने आगे कहा कि बिजनेस मॉडल में ये बदलाव आमतौर पर बड़ी तकनीकी प्रगति को आमंत्रित करते हैं। तकनीक की तुलना में बिजनेस मॉडल को लगातार शिफ्ट करना भी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है।

 

OS निकला आगे

आज दुनिया के 80 प्रतिशत स्मार्टफोन पर गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) काम करता है। लेकिन आपको बता दें कि साल 2010 में माइक्रोसॉफ्ट ने भी विंडोज 8.1 नाम से मोबाइल सिस्टम लॉन्च किया था। इसका लेटेस्ट वर्जन विंडोज 10 मोबाइल भी लॉन्च किया गया, लेकिन यह भी फ्लॉप साबित हुआ। एंड्रॉयड के साथ प्रतिस्पर्धा में यह ज्यादा सफल नहीं रहा और आखिरकार साल 2020 की शुरुआत में इसे बंद कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें :-

एकनाथ शिंदे ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, सास संग पहुंची कैटरीना कैफ

बांग्लादेश को ये सौदा पड़ेगा महंगा, पाकिस्तान-भारत की कमी नहीं पूरी कर सकेगा, सर्वे में लोगों ने मचाया बवाल

महाकुंभ में स्नान के बहाने पत्नी का रेत दिया गाला, बेटा पहुंचा मां की सुध लेने