Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Huawei Y9 Prime 2019 India Launch: पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला हुवावे वाई 9 प्राइम मोबाइल फोन भारत में 1 अगस्त को होगा लॉन्च, अमेजन पर होगी बिक्री

Huawei Y9 Prime 2019 India Launch: पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला हुवावे वाई 9 प्राइम मोबाइल फोन भारत में 1 अगस्त को होगा लॉन्च, अमेजन पर होगी बिक्री

Huawei Y9 Prime 2019 India Launch: हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 मोबाइल फोन को भारत में 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन को लिस्ट कर दिया है. हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 फोन को दूसरे देशों में पहले लॉन्च किया जा चुका है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 16,000 रुपये के आस-पास रहने वाली है. हुवावे वाई 9 प्राइम में 16 मेगापिक्सल का पॉप सेल्फी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement
Huawei Y9 Prime 2019 India Launch
  • July 23, 2019 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Huawei Y9 Prime 2019 India Launch: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुवावे भारत में 1 अगस्त को पॉप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल फोन हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 लॉन्च करने जा रही है. अमेजन इंडिया ने इस फोन को लिस्ट कर दिया है. इससे एक दिन पहले हुवावे ने अपपने आगामी फोन के बारे में टीज किया था. हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 को विश्व के अन्य देशों में मई 2019 में लॉन्च कर दिया था, अब इसे भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है. हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 710 एफ प्रोसेसर लगा है. इस फोन की भारत में कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन को भारत में करीब 16,000 रुपये के दाम पर बेचा जाएगा.

Huawei Y9 Prime 2019 Specifications, Features: हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 मोबाइल फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस, फुल व्यू, नो नोच, विविड डिस्प्ले दी गई है. इसमें octa-core HiSilicon Kirin 710F फास्ट प्रोसेसर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है. 

हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का लेंस लगा है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 को भारत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि दूसरे देशों में इस फोन का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बेचा जा रहा है. वहीं फोन में अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके अलावा हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी, बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे आकर्षक फीचर्स मिलने वाले हैं. यह फोन एमरेल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू कलर ऑप्शंस में भारत में बेचा जाएगा.

Jio GigaFiber Launch Date: जियो गीगाफाइबर 12 अगस्त को होने वाला है लॉन्च, रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी शुरू कर सकते हैं ब्रॉडबैंड सेवा

Vivo S1 India Launch: भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होगा वीवो एस1 मोबाइल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

 

Tags

Advertisement