Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Huawei Y9 Prime 2019 Launched in India: हुवावे वाई9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले इस धांसू मोबाइल की कीमत, स्पेसिफिकेशंस

Huawei Y9 Prime 2019 Launched in India: हुवावे वाई9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले इस धांसू मोबाइल की कीमत, स्पेसिफिकेशंस

Huawei Y9 Prime 2019 Launched in India: हुवावे ने भारत ने गुरुवार को Huawei Y9 Prime 2019 लॉन्च कर दिया. ट्रिपल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा, 6.59-inch full-HD+ स्क्रीन, 4,000mAh बैटरी क्षमता से लैस हुवावे वाई9 प्राइम को भारत में एक ही वैरिटएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत रखी गई है 15,990 रुपये. 7 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अनेजन पर इसकी बिक्री शुरू होगी.

Advertisement
Huawei-Y9-Prime-2019-Launched-in-India price, specifications features
  • August 1, 2019 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Huawei Y9 Prime 2019 Launched in India, Price, Specifications: चीन की कंपनी हुवावे ने भारत ने वाई सीरीज का विस्तार करते हुए गुरुवार को Huawei Y9 Prime 2019 लॉन्च कर दिया. ट्रिपल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा, 6.59-inch full-HD+ स्क्रीन, 4,000mAh बैटरी क्षमता से लैस हुवावे वाई9 प्राइम को भारत में एक ही वैरिटएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत रखी गई है 15,990 रुपये. 7 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अनेजन पर इसकी बिक्री शुरू होगी.

Huawei Y9 Prime 2019 के बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो हुवावे का यह स्मार्टफोन Android 9 Pie के EMUI 9.1 पर बेस्ड है जिसके टीएफटी डिस्प्ले का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2340 pixels का है. हुवावे वाई9 प्राइम के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. हुवावे वाई9 प्राइम में octa-core HiSilicon Kirin 710F फास्ट प्रोसेसर लगा है. कंपनी का दावा है कि इसका पॉप अप कैमरा सेटअप इतना मजबूत है कि यह 15 किलोग्राम तक का वजन सह सकता है. Emerald Green और Sapphire Blue कलर ऑप्शन के साथ हुवावे वाई9 प्राइम को लॉन्च किया गया है.

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Huawei Y9 Prime 2019 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस लगा है. वहीं सेल्फी के लिए हुवावे में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. यहां बता दूं कि Huawei Y9 Prime 2019 में फ्रंट और रियर दोनों साइड का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से लैस है.

https://www.youtube.com/watch?v=IHpS17qRHpY

उल्लेखनीय है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपनी वाई सीरीज के नए मोबाइल फोन Huawei Y9 Prime 2019 की प्री बुकिंग पर आकर्षक ऑफर दे रही है. अगर ग्राहक 7 अगस्त को सेल शुरू होने से पहले 5 तारीख को हुवावे वाई9 प्राइम बुक कराते हैं तो आपको 15,600mAh के पावर बैंक के साथ ही हुवावे स्पोर्ट ब्लूटूथ हेडफोन मुफ्त मिलेगा. वहीं एसबीआई कार्ड होल्डर्स इसे 10 फीसदी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. हुवावे वाई9 प्राइम पर 1,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ ही 6 महीने तक के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया गया है.

Kia Seltos Launch Date: भारतीय कार मार्केट में धमाका करने की तैयारी में किया मोटर्स इंडिया, 22 अगस्त को लॉन्च होगी किया सेल्टोस, जानें संभावित कीमत, फीचर्स, वैरिएंट्स समेत पूरी जानकारी

Hyundai Kona EV SUV Car Launched: एक बार चार्ज होने के बाद 452 किलोमीटर चलने वाली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक लॉन्च, जानें इस धांसू एसयूवी कार की कीमत, फीचर, स्पीड, और लॉन्ग रेंज बैटरी कैपेसिटी समेत अहम खासियत

Tags

Advertisement