Huawei ने अपना Y9 2019 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. हुवावे वाई 9 इससे पहले आए मॉडल वाई 9 (2018) का अपग्रेड वर्जन है. डुअल रियर और फ्रंट कैमरे से लैस इस फोन की ये हैं खासियतें.
नई दिल्लीः स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन Huawei Y9 (2019) लॉन्च कर दिया है. यह फोन पिछले साल आए हुवावे वाई 9 (2018) का अपग्रेड वर्जन है. इस नए फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले, किरिन 710 प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ डुअल रियर और फ्रंट कैमरे हैं. यानी यह फोन चार कैमरों से लैस है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.
हुवावे Y9 2019 का स्पेसिफिकेशनः
Huawei Y9 2019 में 6.5 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. यह 3D कर्व्ड डिजाइन से लैस है. इस स्मार्टफोन में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो AI पॉवर 7.0 के साथ आता है. इस फोन में रियर पैनल पर प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस फोन के कैमरे AI फीचर से लैस हैं. कंपनी ने इस फोन को 2, 4 और 6 जीबी रैम में लॉन्च किया है. SD कार्ड की मदद से इस फोन की इंटरनल मेमोरी स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
और भी है बहुत कुछ खास इस स्मार्टफोन मेंः
यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है. कंपनी ने दावा किया है कि Huawei Y9 2019 में फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी है. इसकी मदद से इसे महज 0.3 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है. अपग्रेड हुए फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी में फिंगरप्रिंट नेविगेशन भी दिया गया है. इस फीचर की मदद से आप सभी नोटिफिकेशन को एक ‘की’ से मैनेज कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चीनी मार्केट में Huawei इसे Enjoy 9 Plus के नाम से उतार सकता है.
इसी महीने लॉन्च होगा शाओमी का Mi Mix 3, ओप्पो फाइंड एक्स की तरह स्लाइडिंग कैमरा फीचर से होगा लैस!