Huawei P30 Pro Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei 26 मार्च को पेरिस में P30 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस इवेंट में कंपनी Huawei P30 और Huawei P30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग से पहले जानिए क्या है इस मोबाइल के कैमरा फीचर और Specifications.
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपना पी-30 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने ट्ववीट कर बताया है कि 26 मार्च को Huawei P30 Pro को पेरिस में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ट्वीट के साथ एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें एफिल टावर समेत पेरिस के प्रमुख स्थानों को दिखाया गया है. हालांकि इसमें फोन के लुक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Huawei P30 Pro के कैमरे में कंपनी एक्सट्रा जूम और फोकस देगी. पूर्व में लीक हुई जानकारी के अनुसार Huawei P30 Pro चार कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है. साथ ही इसमें डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मॉडल के फीचर्स की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. अब 26 मार्च को ही इस मॉडल से पूरा पर्दा उठेगा.
Rules were made to be rewritten. Paris, 26.03.2019. #RewriteTheRules #HUAWEIP30 pic.twitter.com/hFzZI3pVYr
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 19, 2019
हालांकि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Huawei P30 सीरीज में OLED डिस्प्ले होगी और Kirin 980 प्रोसेसर होगा. Huawei P30 6 जीबी रैम जबकि Huawei P30 Pro स्मार्टफोन 12 जीबी रैम के साथ आ सकता है. वहीं माना जा रहा है कि Huawei P30 में 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी और Huawei P30 Pro 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आने वाला है. Huawei का भारत में भी अच्छा कारोबार है इसलिए कपंनी P30 और P30 Pro स्मार्टफोन यहां भी लॉन्च करेगी.
Flipkart Mobiles Bonanza Sale: फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनांजा सेल में इन स्मार्टफोन्स की कीमत पर मिलेगी भारी छूट
India Emergency Helpline Number: अमेरिका की तरह भारत के 16 राज्यों में इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर शुरू, मुसीबत के वक्त डायल करें 112