बीजिंग. चीनी फोन कंपनी Huawei ने मंगलवार को लंदन के एक इवेंट में 4 नए Mate 20 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. सीरीज में 4 हुवावे ने हैंडसेट्स लॉन्च किए जिनमें पोर्शे डिजाइन वाला मेट 20 RS सबसे महंगा रहा. इस फोन की शुरूआती कीमत 1,43,702 रुपये रखी गई है. फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा. वहीं इसी फोन के 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,77,757 रुपये है. ये 16 नवंबर 2018 से उपलब्ध होगा.
क्या हैं मेट 20 RS के फीचर्स
स्टोरेज के मामले में ये फोन 512 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज में मिलता है. हालांकि दोनों का रैम एक समान 8 जीबी है. इस फोन में 6.39 इंच का कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन है जो 3120×1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के संग आता है. किरिन 980 चिपसेट और माली जी76 के साथ फोन में हुवावे का अपना ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है.
फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा 24 मेगापिक्सल है जबकि बैक में कैमरा सैटअप है जिसमें 40 मेगापिक्सल सेंसर और 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. फोन में 3 डी फेशियल अनलॉक को सपोर्ट करने वाला फिंगरप्रिंट सेसंर है. इसके अलावा 4200mAh की बैटरी के साथ इस नए फोन में बोन वॉयस आईडी भी दी गई है. 20 RS फोन वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Apple 12 सितंबर को लॉन्च करेगा नए iPhones, यहां जाने क्या होगी कीमत और फीचर्स
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है।…
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…