HP Laptop: दुनिया की जानी मानी कंपनी HP ने आज के दिन यानी 3 अप्रैल को OMEN Transcend 14 लैपटॉप की सीरीज को लांच कर दिया है. कंपनी ने इसे लांच करने के बाद बताया कि इस लैपटॉप को हमने गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया है. यह लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स से लैस है. कंपनी की तरफ से लांच किया गया लैपटॉप ओमेन ट्रांसेंड 14 इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आता है. यह लैपटाप एआई की क्षमताओं से लैस है. इस लैपटाप में ढेर सारे फीचर्स मौजूद हैं. जिसमें वीडियो कॉल के दौरान रीयल-टाइम और लाइव ट्रांसक्रिप्ट जैसी कई और सुविधा भी मौजूद है.
अगर हम इस लैपटाप की कीमत की बात करें तो कंपनी ने 174,999 रुपये इसकी कीमत मार्केट में रखी है. इस लैपटॉप को आप एचपी कंपनी के आनलॉइन स्टोर या वर्ल्ड स्टोर पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
इस लैपटॉप को खरीदन पर आपको हाइपरएक्स बैग मिलेगा इस बैग का आपसे कोई पैसा नही लिया जायेगा.यह बैग फ्री में आपको मिलेगा.इसके साथ ही आपको हाइपरेक्स माउस और हेडफोन भी मिलेगा.
HP Omen Transcend 14 लैपटाप में OLED डिस्पले दिया गया है. इसका डिस्पले 120Hz रट का है जो 2.8K रेजोल्यूशन के साथ आता है. इस लैपटॉप का डिस्पले आईमैक्स एन्हांस्ड के द्वारा प्रमाणित किया गया है. HP OMEN Transcend 14 सीरीज नाम के इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4060 जैसा तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है. इस लैपटॉप में रिडिजाइन किया जैसा चेचिस मिलता है जो बड़ी स्मूथनेस के साथ काम करता है.
लैपटॉप के साथ कंपनी ने 140W के USB-C एडाप्टर चार्जर दिया है. अग हम इस लैपटॉप को एक बार चार्ज करेंगे तो 11.5 घंटे तक इसकी बैट्री चलेगी ऐसा कंपनी ने दावा किया है. कंपनी ने इस लैपटॉप में 2.1 आउटपुट वाला एचडीएमआई सपोर्ट दिया है.लैपटॉप के पीछे कंपनी ने सीटाइप यूएसबी पोर्ट दिया है. साथ ही दो यूएसबी स्लाट भी इस लैपटॉप में दिया गया है
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…