HP 3D Printers launch: टेक्नॉलजी कंपनी एचपी ने भारत में पहली बार 3D प्रिंटर लॉन्च किया है. एचपी जेट फ्युजन 540 (मोनोक्रोम) की कीमत एक करोड़ रुपये और जेट फ्युजन 580 (कलर) की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये रखी गई है. अप्रैल से भारत में इसकी बिक्री शुरू होगी.
नई दिल्लीः अमेरिका की जानी-मानी टेक्नॉलजी कंपनी एचपी ने भारत में पहली बार 3D प्रिंटर लॉन्च किया है. गुरुवार को एचपी ने प्रिंटर के दो सेगमेंट भारत में लॉन्च किए. एचपी जेट फ्युजन 540 (मोनोक्रोम) की कीमत एक करोड़ रुपये रखी गई है, वहीं जेट फ्युजन 580 (कलर) की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये रखी गई है. कंपनी की मानें को इसे स्मॉल और मीडियम बिजनेस (एसबीएम) करने वालों और स्टार्टअप कंपनियों की जरूरतों को देखते हुए पेश किया गया है. जेट फ्युजन सीरीज के प्रिंटर्स की बिक्री अप्रैल महीने से शुरू होगी. एचपी के अधिकारी रॉब मेसरॉस ने कहा कि हम भारत में किफायती 3डी प्रिंटर उपलब्ध कराने की कोशिश में है, जिससे यूजर्स की जरूरतें पूरी होंगी. 3डी प्रिंटर की मदद से लोग मनामाफिक और आकर्षक डिजाइन प्रिंट कर सकते हैं.