नई दिल्ली : अगर आपसे कहा जाए कि जल्द ही आप केवल अपने मोबाइल फोन पर लाइव टीवी देख पाएंगे तो आपकी क्या रिएक्ट करेंगे? क्या होगा अगर इसका मतलब ये है कि ये लाइव स्ट्रीम इंटरनेट के बिना काम करती है, तो हाँ ये कुछ महीनों में सच हो सकता है, और भारत सरकार […]
नई दिल्ली : अगर आपसे कहा जाए कि जल्द ही आप केवल अपने मोबाइल फोन पर लाइव टीवी देख पाएंगे तो आपकी क्या रिएक्ट करेंगे? क्या होगा अगर इसका मतलब ये है कि ये लाइव स्ट्रीम इंटरनेट के बिना काम करती है, तो हाँ ये कुछ महीनों में सच हो सकता है, और भारत सरकार मोबाइल उपकरणों पर Direct-to-Mobile Broadcasting पर बहुत तेज़ी से काम कर रही है और जल्द ही इस पर परीक्षण शुरू हो जाएगा.
Direct-to-Mobile Broadcasting स्ट्रीमिंग की बढ़ती पहुंच के साथ मोबाइल फोन पर वीडियो स्ट्रीम करने के लिए अब हाई-स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है. इस रिपोर्ट के मुताबिक D2M सेवा का उपयोग करने के लिए स्मार्टफोन को निश्चित रूप से D2M का समर्थन करना होगा,और वर्तमान में ये समर्थन बाज़ार में मोबाइल फ़ोन के लिए उपलब्ध नहीं है. दरअसल ऐसे में डी2एम प्रसारण सेवाओं के लॉन्च के बाद उसी तकनीक के अनुकूल नए फोन पेश करना बहुत जरुरी होगा. साथ ही नए D2M सक्षम मोबाइल फोन को D2M एंटीना से लैस होना चाहिए जो DTH सेट-टॉप बॉक्स की तरह काम करता है.
1. अपूर्व चंद्रा ने प्रसारण शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि Direct-to-Mobile Broadcasting शुरू होने से वीडियो ट्रैफिक का 25% से 30% तक इस टेक्नोलॉजी पर स्थानांतरित हो जाएगा और इससे 5G Network पर कंजेशन भी कम होगा.
2. Direct-to-Mobile Broadcasting टेक्नोलॉजी के द्वारा किसी भी तरह के डाटा को ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं पड़ती और D2M की मदद से स्मार्टफोन में बिना SIM और Internet के भी कोई Live TV नहीं चलाया जा सकता है.
3. बिना इंटरनेट और बिना डाटा के भी आप अपने फोन में FM Radio सुन सकते हैं, और ये तकनीक भी उसी तरह काम करेगी जिसमें टेलीविज़न देखने के लिए इंटरनेट और डेटा की कोई जरूरत नहीं पड़ती है.
Sensex Opening Bell: शेयर बाज़ार की शुरुआती दौर रही ख़राब, निफ्टी 22,100 अंक से सीधे घटा