नई दिल्ली : यूट्यूब भारत का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया है. जहां यूट्यूब पर लाखो लोग दिन में कई वीडियोज़ देखते हैं. लेकिन कई बार हमें इसपर दिखाई देने वाले एड परेशान कर देते हैं. आज हम आपको इन एड्स से छुटकारा पाने की तरकीब बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको अपने फ़ोन में […]
नई दिल्ली : यूट्यूब भारत का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया है. जहां यूट्यूब पर लाखो लोग दिन में कई वीडियोज़ देखते हैं. लेकिन कई बार हमें इसपर दिखाई देने वाले एड परेशान कर देते हैं. आज हम आपको इन एड्स से छुटकारा पाने की तरकीब बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको अपने फ़ोन में कुछ मामूली सी सेटिंग्स करनी होंगी.
YouTube आज भारत का सबसे प्रचलित सोशल मीडिया है. हर स्मार्टफोन यूज़र इसका इस्तेमाल करता है. वीडियो कंजम्पशन में इसका अलग ही दबदबा है. इसकी एक बड़ी वजह YouTube का फ्री होना भी है लेकिन वाकई ये फ्री तो नहीं होता है. अगर आपको लगता है कि आप यूट्यूब पर फ्री वीडियो देख रहे हैं तो आपको बता दें कि आप जानें अनजाने यूट्यूब पर एक कीमत दे रहे हैं वो है आपके समय की. जी हां! आपकी वीडियो में भी बीच-बीच में प्रचार आते होंगे. इन सभी ऐड्स को देखने के लिए आप डेटा खर्च करते हैं.
क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपके यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी चाहें कितनी ही खराब क्यों ना हो आपको दिखाई देने वाले एड्स हमशा क्रिस्टल क्लियर होते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि यूट्यूब चोरी छिपे आपके डेटा का थोड़ा सा हिस्सा इन एड्स में डाल देता है. लेकिन आप चाहें तो ये एड्स आना बंद हो सकते हैं. आपको इसके लिए बस यूट्यूब पर थोड़े पैसे खर्च करने हैं.
आपको YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसकी कीमत केवल 129 रुपये के चार्ज से शुरू होती है. वैसे आपको कुछ फोन्स के साथ यूट्यूब सब्सक्रिप्शन का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है लेकिन यह एक्सेस कुछ ही दिनों का होता है. अगर आपको अधिक मिलेगा भी तो एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. हालांकि इसके कई और तरीके भी हैं. जैसी वेब ब्राउजर पर YouTube देखते समय ऐड ब्लॉकलर का इस्तेमाल करना। Adblock For YouTube एक्सटेंशन की मदद से आप दिखाई देने वाले एड्स को ब्लॉक कर सकते हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना