नई दिल्ली: Apple ने कुछ समय पहले अपने iphone14 के एडिशन लॉन्च किये है. इस सीरीज में iphone14, iphone14 Plus, iphone14 Pro, iphone14 Pro Max शामिल हैं। नए आईफोन 14 के एडिशन में आपको तमाम फीचर्स दिए हैं. इन अपडेटेड फीचर्स में पावरफुल कैमरा, कस्टमाइज होम स्क्रीन जैसे कई सारे फीचर्स शामिल हैं। अब ऐसे […]
नई दिल्ली: Apple ने कुछ समय पहले अपने iphone14 के एडिशन लॉन्च किये है. इस सीरीज में iphone14, iphone14 Plus, iphone14 Pro, iphone14 Pro Max शामिल हैं। नए आईफोन 14 के एडिशन में आपको तमाम फीचर्स दिए हैं.
इन अपडेटेड फीचर्स में पावरफुल कैमरा, कस्टमाइज होम स्क्रीन जैसे कई सारे फीचर्स शामिल हैं। अब ऐसे में अगर आप भी अपने एंड्राइड फ़ोन से आईफोन 14 पर अपग्रेड हो रहे हैं तो आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आपको क्या कुछ करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि कैसे आप अपने पुराने एंड्राइड का डाटा आईफोन 14 में ले सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। ये एप्लीकेशन आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप का नाम है Move to iOS. इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने आईफोन14 और अपने एंड्राइड फ़ोन को पावर में प्लग कर लेना है।
अब अपने डाटा को पुराने एंड्राइड से आईफोन 14 में ट्रांसफर करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
1: सबसे पहले अपने न्यू Apple iPhone 14 को ऑन कर लें और अपने एंड्राइड फोन के साथ रख लें।
2: अब आप अपने एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर क्विक स्टार्ट स्क्रीन पर जाएं।
3: अब आप सेटअप मैनुअली पर टैप कर लें फिर इसके बाद एंड्राइड ऑनस्क्रीन गाइडलाइंस को फॉलो करें।
4: अब आप पाने ऐप्स एंड डाटा स्क्रीन को देखें। फिर यहां पर आप Android से मूव डाटा पर टैप करें।
5: इसके बाद आप अपने एंड्रॉइड फोन पर Move to iOS ऐप को ओपन कर लें।
6: इसके बाद आपको कंटीन्यू ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस ऑप्शन पर टैप करें। फिर प्राइवेसी पॉलिसी को रीड करने के बाद कंटीन्यू एंड एग्री पर टैप करें।
7: फिर आप अपने iOS फोन पर, Android स्क्रीन से मूव का ऑप्शन दिखने के ऑप्शन पर कंटिन्यू पर ओके कर दें.
8: फिर 10-अंक या 6-अंक के वेरिफिकेशन कोड नजर आने का वेट करें।
9: अब आप अपने एंड्राइड डिवाइस पर प्राप्त हुए कोड को दर्ज करें।
10: अब आपका iOS फोन एक टेंपरेरी वाई-फाई नेटवर्क क्रिएट करेगा। पूछे जाने पर आप अपने एंड्राइड फोन से उस नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए ओके कर दें।
11: अब आपको थोड़ी देर में ट्रांसफर डाटा स्क्रीन दिखाई देगा। अब अपने एंड्राइड फ़ोन से उन आइटम्स को सेलेक्ट कर लें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं. फिर आप कंटीन्यू पर टैप करें।
12: अब आप अपने दोनों डिवाइसेज को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दें जब तक कि आपके iOS डिवाइस लोडिंग बार पूरी तरह से कंप्लीट न हो जाए.
13: अब अपने iOS फोन को ओपन कर सेटअप फिनिश करने के लिए ऑनस्क्रीन स्टेप्स को फॉलो करें।