Advertisement
  • होम
  • टेक
  • कैसे करें WhatsApp पर कॉल रिकार्ड?

कैसे करें WhatsApp पर कॉल रिकार्ड?

नई दिल्ली: अक्सर हम सभी अपनी आम ज़िंदगी में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के दौरान अगर बातचीत को रिकार्ड करना चाहें तो हमारे पास इसका कोई ठोस विकल्प मौजूद नहीं है, जबकि हमें कई बार बातचीत को रिकार्ड करने की ज़रुरत महसूस होती है। कैसे किया जाए वॉट्सऐप पर बातचीत को रिकार्ड? अगर सैद्धांतिक तौर पर […]

Advertisement
कैसे करें WhatsApp पर कॉल रिकार्ड?
  • December 15, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अक्सर हम सभी अपनी आम ज़िंदगी में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के दौरान अगर बातचीत को रिकार्ड करना चाहें तो हमारे पास इसका कोई ठोस विकल्प मौजूद नहीं है, जबकि हमें कई बार बातचीत को रिकार्ड करने की ज़रुरत महसूस होती है।

कैसे किया जाए वॉट्सऐप पर बातचीत को रिकार्ड?

अगर सैद्धांतिक तौर पर देखा जाए तो वॉट्स ऐप अपने उपभोक्ताओं के ऐसी कोई सहूलियत हीं देता जिसमें उपभोक्ता को कॉल रिकार्ड करने की सहूलियत मिलती है। ऐसे में आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप्लीकेशन की मदद लेनी होगी। आप चाहे एंड्रायड फोन इस्तेमाल करते हों या फिर  आईओएस इस्तेमाल करते हों, इंटरनेट पर आपको थर्ड-पार्टी के विकल्प आसानी से मिल सकते हैं।

कैसे इस्तेमाल करें थर्ड-पार्टी ऐप्स?

बाज़ार में Call Recorder-Cube ACR  नाम का एक बेहद कारगर विकल्प मौजूद है। इस ऐप्लिकेशन की मदद से आप आसानी से अपनी ज़रुरत के हिसाब से कॉल रिकार्ड कर सकते हैं। आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है और इसके बाद यह ऐप आपसे जो भी परमिशन मांगे, आपको देना पड़ेगा।

अगर आप इस ऐप को इजाज़त देते हैं तो यह किसी भी वॉट्स ऐप कॉल को बख़ूबी रिकार्ड कर सकते हैं। इसके बाद आपकी वॉट्स ऐप कॉल को रिकार्ड करने में सक्षम हो जाएंगे और आपके मोबाईल फोन में किसी भी तरह की वॉट्सऐप कॉल रिकार्ड होना शुरु हो जाएगा। कॉल के रिकार्ड हो जाने के बाद आपकी कॉल सीधे आपके मोबाईल के स्टोरेज में जाकर सेव यानि सुरक्षित हो जाएगी।

ऐप्पल आई-फोन के उपभोक्ता ऐसे करें कॉल रिकार्डिंग

ऐप्पल आईफोन में किसी भी तह की वॉट्स ऐप कॉल को रिकार्ड करने के लिए आपको एक मैक डिवायस की ज़रुरत पड़ती है। सबसे पहले आपको मैक में क्विक टाईम ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद आपको यही ऐप आगे के सभी ज़रुरी निर्देश देगा और आपको बस इसी ऐप के निर्देशों का पालन करना है, जिससे की आप अपने ऐप्पल आईफोन पर कॉल रिकार्ड कर सकते हैं।

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

 

Advertisement