Advertisement

Netflix से लेकर Amazon और Prime तक… ऐसे देखें Free OTT

नई दिल्ली : आज के समय में जितना मोल पर्दे और सिनेमा घरों का नहीं है उससे अधिक क्रेज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आपको फ़ोन में बिना थिएटर के खर्चे के सभी फिल्में देखने को मिल जाती हैं. हालांकि आपको ये फिल्में देखने के लिए भी भुगतान करना पड़ता […]

Advertisement
Netflix से लेकर Amazon और Prime तक… ऐसे देखें Free OTT
  • December 19, 2022 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज के समय में जितना मोल पर्दे और सिनेमा घरों का नहीं है उससे अधिक क्रेज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आपको फ़ोन में बिना थिएटर के खर्चे के सभी फिल्में देखने को मिल जाती हैं. हालांकि आपको ये फिल्में देखने के लिए भी भुगतान करना पड़ता है. यही कारण है कि कई लोगों के लिए ओटीटी महंगा भी पड़ता है. लेकिन ऐसे भी कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल कर आप बिलकुल मुफ्त OTT शोज़ और फिल्में देख सकते हैं. आइए जाने क्या है वो तरीके.

ऐसे मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

दरअसल बिना सब्स्क्रिप्शन लिए भी आप फ्री में OTT देख सकते हैं. काफी कम लोग जानते हैं कि तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियाँ रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई देश में अपने प्लांस के साथ ओटीटी की सब्स्क्रिप्शन फ्री देती हैं. आप बिना की झिझक के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और कई प्लेटफॉर्म्स को फ्री में देख सकते हैं.

 

Jio प्लांस

399- यह पोस्टपेड प्लान है जिसमें आप केवल 399 में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती और कुल 75 GB मोबइल डेटा ले सकते हैं. इसके अलावा आपको इसमें Amazon Prime Video और Netflix की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है.

599- इस पोस्टपेड प्लान में आप केवल 599 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, मोबाइल डेटा (100 GB) के साथ-साथ Amazon Prime Video और Netflix का फ्री सब्स्क्रिप्शन पा सकते हैं.
799- अनलिमिटेड कॉलिंग-150 GB मोबाइल डेटा -100 SMS के साथ Amazon Prime Video और Netflix का फ्री सब्स्क्रिप्शन।

Airtel के OTT प्लांस

499- 499 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में आपको 56 GB कुल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रतिदिन भी मिलते हैं. आप इस पैक में Disney+Hotstar का कुल 3 महीनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं.

VI के प्लांस

3099- यह प्रीपेड प्लान आपको केवल 3,099 रुपये में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक का सब्सक्रिप्शन फ्री देता है.
399- यह एक प्रीपेड प्लान है जो आपको केवल 399 रुपये में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक का सब्सक्रिप्शन फ्री देता है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement