How to Download Facebook Video: जानें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं फेसबुक से वीडियो

How to Download Facebook Video: फेसबुक के टाइमलाइन पर डाली गई ये वीडियो यदि डाउनलोड करनी हो तो कैसे करें. कई बार कोई बेहद काम की वीडियो फेसबुक पर दिख जाती है. ऐसी वीडियो को डाउनलोड करना हो तो इसे फोन पर या कंप्यूटर पर फेसबुक लॉगइन करके डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं.

Advertisement
How to Download Facebook Video: जानें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं फेसबुक से वीडियो

Aanchal Pandey

  • August 22, 2019 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर लोग बेहद सक्रिय होते हैं. काम की चीज से लेकर मनोरंजन तक हर चीज सोशल मीडिया पर मिल जाती है. पढ़ाई करनी हो, कुछ सीखना हो या मनोरंजन के लिए फेसबुक पर हर तरह की वीडियो होती हैं. लेकिन फेसबुक के टाइमलाइन पर डाली गई ये वीडियो यदि डाउनलोड करनी हो तो कैसे करें. कई बार कोई बेहद काम की वीडियो फेसबुक पर दिख जाती है. ऐसी वीडियो को डाउनलोड करना हो तो इसे फोन पर या कंप्यूटर पर फेसबुक लॉगइन करके डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं.

कैसे करें फेसबुक की वीडियो डाउनलोड

यदि लैपटॉप या कंप्यूटर पर फेसबुक वीडियो डाउनलोड करनी है तो पहले वीडियो पर राइट क्लिक करके Show video URL चुनें. इसके बाद जो यूआरएल सामने आता है उसे कॉपी करें. fbdown.net वेबसाइट पर जाएं. कॉपी किए वीडियो यूआरएल को सर्च बॉक्स में पेस्ट करें. डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. एक नई विंडो खुलेगी जिसमें वीडियो की क्वालिटी के बारे में पूछा जाएगा. Download Video in Normal Quality या Download Video in HD Quality में से एक को चुनें. एक नई विंडो खुलेगी जिसमें वीडियो दिखेगा. वीडियो के आखिर में तीन डॉट पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड करें. लैपटॉप या कंप्यूटर के डाउनलोड बॉक्स में जाकर वीडियो देख सकते हैं.

यदि फोन पर फेसबुक वीडियो डाउनलोड करनी है तो वीडियो पर क्लिक करें. शेयर के बटन पर क्लिक करें. सामने खुले विकल्प में से कॉपी लिंक पर क्लिक करें. फोन के ब्राउजर में fbdown.net खोलें और सर्च बार में लिंक को पेस्ट करें. डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. एक विडों खुलेगी उसमें दी गई वीडियो क्वालिटी Download Video in Normal Quality या Download Video in HD Quality में से एक को चुनें. वीडियो डाउनलोड हो जाएगी. फोन के फाइल मैनेजर में डाउनलोड्स ऑप्शन में वीडियो सेव होगा.

WhatsApp Latest Update: भारत के बाद इस देश में भी लॉन्च होगी व्हाट्सएप डिजिटल पेमेंट सेवा

PUBG Mobile Video Game Revenue: कमाई के मामले में दुनिया का नंबर 1 बैटल रोयाल गेम बना PUBG, एक साल में 748 % मुनाफे की बढ़ोतरी

Tags

Advertisement