How to Disable Facetime: एप्पल के आईफोन में एक बड़ी खामी सामने आई. यूजर्स ने बताया कि आईफोन में फेसटाइम के जरिए कॉल करने पर बिना सामने वाले के कॉल रिसीव किए उन्हें सारी आवाज सुनाई दे रही थी. एप्पल इस परेशानी से निपटने की कोशिश कर रहा है. कंपनी के मुताबिक इस बग को ठीक करने में एक हफ्ते का समय लगेगा. तब तक कंपनी ने फेसटाइम में ग्रुप कॉलिंग का फीचर बंद कर दिया है.
नई दिल्ली. एप्पल का दावा है कि वो अपने यूजर्स को और किसी कंपनी के मुकाबले बेहतर प्राइवेसी देता है. लेकिन कई बार कंपनी अपने इस दावे पर हारती नजर आती है. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. कंपनी के आईफोन में एक बड़ी खामी नजर आई है. दरअसल आईफोन में फेसटाइम के जरिए वीडियो कॉल कर सकते हैं. यूजर्स का कहना है कि फेसटाइम से वीडियो कल करने पर यदि कोई कॉल रिसीव नहीं की जाती है फिर भी कॉलर को दूसरी तरफ की सारी आवाज सुनाई देती है.
IPhone Facetime Bug: आईफोन में सामने आई एक बड़ी खामी, कॉल रिसीव हुए बिना कॉलर सुन सकता है आपकी बात
https://www.youtube.com/watch?v=Fm2o1tGeobg