नई दिल्ली. एप्पल का दावा है कि वो अपने यूजर्स को और किसी कंपनी के मुकाबले बेहतर प्राइवेसी देता है. लेकिन कई बार कंपनी अपने इस दावे पर हारती नजर आती है. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. कंपनी के आईफोन में एक बड़ी खामी नजर आई है. दरअसल आईफोन में फेसटाइम के जरिए वीडियो कॉल कर सकते हैं. यूजर्स का कहना है कि फेसटाइम से वीडियो कल करने पर यदि कोई कॉल रिसीव नहीं की जाती है फिर भी कॉलर को दूसरी तरफ की सारी आवाज सुनाई देती है.
- हालांकि ये कमी केवल ग्रुप कॉलिंग फीचर में ही नजर आई है जो कंपनी ने पिछले साल ही शुरू किया था. जिन यूजर्स का आईफोन आईओएस 12.1 या इससे बाद के वर्जन पर चल रहा है उन्हें ये परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस कमी की जानकारी मिलने पर कंपनी ने कहा है कि इसका सुधार किया जा रहा है. हालांकि इसमें कंपनी को एक हफ्ते का समय लगेगा.
- इस कमी के ठीक होने तक कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए फेसटाइम में ग्रुप कॉलिंग फीचर को बंद कर दिया है. आईफोन के फेसटाइम ग्रुप कॉलिंग फीचर में कॉल करने पर कॉलर को बिना कॉल रिसीव हुए भी आवाज सुनाई दे रही थी. अब कंपनी ने इस फीचर को बंद कर दिया है जिससे ये परेशानी भी थोड़े समय के लिए ठीक हो गई है. हालांकि अभी कंपनी को इसे पूरी तरह से सुधारने में वक्त लगेगा. इसके लिए यूजर्स भी खुद सावधानी बरत सकते हैं और अपने फोन से फेसटाइम को ही डिसेबल कर सकते हैं.
- जानें कैसे कर सकते हैं फेसटाइम को डिसेबल
फेसटाइम को डिसेबल करने के लिए यूजर्स को पहले अपने आईफोन की सेटिंग में जाना होगा.
इसके बाद सेटिंग्स में फेसटाइम ढूंढे और इस पर क्लिक करें.
वहां दिए बटन पर क्लिक करें. इससे फेसटाइम बंद हो जाएगा. ध्यान रखें अगर बटन हरे रंग का दिखता है तो फेसटाइम चल रहा है और अगर किसी और रंग का है तो फेसटाइम बंद है.
- बता दें कि फेसटाइम बंद करने के बाद कोई भी आपको फेसटाइम के जरिए कॉल नहीं कर पाएगा. इससे ये भी होगा की कोई भी आपकी आवाज बिना आपकी जानकारी के नहीं सुन पाएगा. कंपनी जल्द ही इस बग को सुधारेगी जिसके बाद इस यूजर्स फेसटाइम को दोबारा शुरू कर सकते हैं और कंपनी भी फेसटाइम में ग्रुप कॉलिंग फीचर दोबारा शुरू कर देगी.
IPhone Facetime Bug: आईफोन में सामने आई एक बड़ी खामी, कॉल रिसीव हुए बिना कॉलर सुन सकता है आपकी बात
WhatsApp Instagram and Facebook Integration: रिपोर्ट्स में दावा- इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर को एक कर सकती है फेसबुक, होंगे ये फायदे
https://www.youtube.com/watch?v=Fm2o1tGeobg