Advertisement

WhatsApp पर Block होने पर अब चल जाएगा पता, फॉलो करें ये स्टेप्स

नई दिल्ली. whatsapp आज के जमाने में सबसे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है, आज इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप का दूसरा नाम ही वॉट्सऐप बन गया है. समय-समय वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए नए-नए अपडेट्स लेकर आता है, इन्हीं में से एक है किसी को Block करना, वॉट्सऐप पर आप कभी भी किसी भी समय […]

Advertisement
WhatsApp पर Block होने पर अब चल जाएगा पता, फॉलो करें ये स्टेप्स
  • September 18, 2022 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. whatsapp आज के जमाने में सबसे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है, आज इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप का दूसरा नाम ही वॉट्सऐप बन गया है. समय-समय वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए नए-नए अपडेट्स लेकर आता है, इन्हीं में से एक है किसी को Block करना, वॉट्सऐप पर आप कभी भी किसी भी समय किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं. ब्लॉकिंग का ये फीचर दूसरों को आपको मैसेज भेजने या कॉल करने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है, लेकिन तब क्या होगा जब आपको कोई ब्लॉक कर दें, किसी को ब्लॉक करना तो आम लगता है लेकिन जब कोई आपको ब्लॉक कर देता है तो बहुत बुरा लगता है. दरअसल, कई लोग तो ये पता ही नहीं लगा पाते कि उन्हें वॉट्सऐप पर ब्लॉक किया गया है या नहीं और असमंजस में ही रहते हैं, ऐसे में आइए हम आपकी इस दिक्कत को दूर करते हैं.

ऐसे लगाएं पता

दरअसल, वॉट्सऐप FAQ पेज के मुताबिक, कुछ इंडिकेटर हैं, जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि वॉट्सऐप पर आपको किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं, आइए आपको बताते हैं:

1. वॉट्सऐप FAQ पेज के मुताबिक, पहला इंडिकेटर यह है कि आपको चैट विंडो में कॉन्टैक्ट का लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखेगा. लेकिन, इसका तर्क ये भी हो सकता है कि यूज़र अपनी प्राइवेसी सेटिंग में कुछ बदलाव कर दे, ऐसा करने से भी आपको उसका लास्ट सीन और स्टेटस नहीं दिखेगा लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप ब्लॉक हैं.

2. दूसरा इंडिकेटर यह है कि ब्लॉक होने पर आप कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो नहीं देख पाएंगे।

3. वॉट्सऐप पर ब्लॉक होने का तीसरा बड़ा इंडिकेटर यह भी है कि जब उस कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजते हैं, तो मैसेज पर एक चेक मार्क (मैसेज भेजा गया) यानी सिर्फ एक ही टिक दिखेगा. ब्लॉक हो जाने पर कभी भी दूसरा चेक मार्क नहीं दिखाएगा, जो मैसेज डिलीवर्ड होने पर ही आता है इसका मतलब है कि आप ब्लॉक हो चुके हैं.

4. अगर आपको वॉट्सऐप पर किसी ने ब्लॉक कर दिया है, तो उस कॉन्टैक्ट से आप वॉइस कॉल, वीडियो कॉल पर बात नहीं कर पाएंगे.

 

Chandigarh University: छात्राओं की नहाते हुए वीडियो किसे भेजती थी लड़की? पुलिस ने किया ये बड़ा दावा

Advertisement