Advertisement
  • होम
  • टेक
  • How To Activate Jio Fiber Landline Service: 5 सितंबर को रिलायंस जियो फाइबर लैंडलाइन सर्विस शुरू होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो कर एक्टिव करें जियो होम फोन सर्विसेज

How To Activate Jio Fiber Landline Service: 5 सितंबर को रिलायंस जियो फाइबर लैंडलाइन सर्विस शुरू होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो कर एक्टिव करें जियो होम फोन सर्विसेज

How To Activate Jio Fiber Landline Service: जियो फाइबर सर्विसेज की शुरूआत 5 सिंतबर से हो जाएगा. जियो फाइबर सर्विसेज के तहत रिलायंस ग्राहको को लुभाने के लिए कई प्लान लेकर आया है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रिलायंस जियो फाइबर लैंडलाइन सर्विस बना हुआ है. रिलायंस जियो फाइबर लैंडलाइन सर्विस की शुरूआत होने के बाद उपभोक्ता इन स्टेप्स के साथ अपने फोन में एक्टिव कर सकेंगे.

Advertisement
Reliance Jio Fiber Free Service
  • August 26, 2019 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चयरमैन मुकेश अंबानी ने अगस्त में आयोजित हुई रिलायंस जियो की सालाना मीटिंग में हीं जियो फाइबर सर्विसेज की शुरूआत करने का ऐलान कर चुके हैं. जियो फाइबर सर्विसेज का लाभ उपभोक्ता 5 सितंबर 2019 से ले सकेंगे. जियो फाइबर लॉन्चिंग के समय ही अंबानी ने इसके फीचर का खुलासा किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो जियो फाइबर सर्विसेज के लिए एक फिक्स लाइन सर्विसेज होगी ताकि उपभोक्ताओं को सर्विसेज के प्रयोग करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. रिलांयस जियो की सालाना मीटिंग में अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर लॉन्च होते ही उपभोक्ता इसका व्यावसायिक यूज कर सकेंगे.

जियो फिक्स्ड वॉइस (Jio FixedVoice) या जियो होम फोन का खुलासा इस वर्ष अप्रैल में हुआ था. रिलायंस जियो के वार्षिक मीट के दौरान रिलायंस के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि- जियो फाइबर यूजर्स को जियो होम फोन सर्विसेज का लाभ लेने के लिए सिंगल डाटा का चार्ज करना होगा. इसके अलावा जियो उपभोक्ता पूरे भारत में वॉयसकॉल फ्री कर सकेंगे. जियो होम फोन सर्विसेज का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कंपनी की तरफ से एक सिंगल राउटर मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा रिलायंस जियो लैंडलाइन सर्विसेज यूज करने के लिए उपभोक्ताओं को अलग से लैंडलाइन नंबर भी मुहैया कराएगा.

जियो फाइबर यूजर्स जियो होम फोन लैंडलाइन इस तरह करें एक्टिव: How existing Jio Fiber users can activate Jio Home Phone landline service

  1. उपभोक्ता सबसे पहले मायजियो एप्प (Myjio) पर जाएं और जियो जिगा फाइबर (GigaFiber) पर सेलेक्ट करें.
  2. जियो जिगा फाइबर (GigaFiber) पर जाकर रिचार्ज ऑप्शन पर सेलेक्ट करें.
  3. रिचार्ज ऑप्शन पर सेलेक्ट करते हीं पॉप-अप (pop-up) विंडो ओपन होगी, जो आपको एक्टिवेशन प्रोसेस के बारे में बताएगा.
  4. रिचार्ज ऑप्शन पॉप-अप (pop-up) एक्टिवेशन प्रोसेस के समय आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  5. ओटीपी दर्ज करते ही आपके फोन पर जियो होम फोन लैंड लाइन सर्विसेज आपके फोन पर एक्टिव हो जाएगा.

Realme 3i Open Sale: रियलमी 3i मोबाइल फोन ओपन सेल के लिए फ्लिपकॉर्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी

How to Register Reliance Jio Gigafiber: रिलायंस जियो गीगाफाईबर के लिए ऑनलाइन www.jio.com पर करवाएं रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

Tags

Advertisement