बांग्लादेश में एक महीने का रिचार्ज कितना है? जानें भारत से महंगा या सस्ता How much is one month recharge in Bangladesh? Know whether it is expensive or cheap from India
नई दिल्ली: हाल ही में भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज की कीमतें बढ़ा दी हैं. कंपनियों ने रेट में करीब 100 रुपये का इजाफा किया है, जो आम आदमी के लिए बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है. हाल ही में बांग्लादेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश में एक महीने के मोबाइल रिचार्ज के लिए कितने पैसे चुकाने पड़ते हैं?
भारत में एक महीने के मोबाइल रिचार्ज की बात करें तो यहां लोगों को एक महीने के लिए औसतन 300 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसमें लोगों को इंटरनेट डेटा के साथ कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है. अगर एयरटेल रिचार्ज की बात करें तो यहां लोगों को 299 रुपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही इस प्लान में लोगों को एडवांस में प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं।
बांग्लादेश की बात करें तो यहां एयरटेल रूबी नाम से लोगों को सर्विस दे रही है. रूबी के एक महीने के मोबाइल रिचार्ज की कीमतों की बात करें तो रूबी यहां लोगों से एक महीने के मोबाइल रिचार्ज के लिए 1299 चार्ज करती है. भारतीय रुपये में यह लगभग 925 रुपये है. यह प्लान 30 दिनों के लिए वैध है. इस प्लान के तहत लोगों को 80 GB डेटा के साथ कॉलिंग के लिए 1600 मिनट दिए जाते हैं।
अब बांग्लादेश में 925 रुपये में मिलने वाला रूबी का प्लान भारत में करीब 350 रुपये में उपलब्ध है. इस तरह देखा जाए तो बांग्लादेश में एक महीने के मोबाइल रिचार्ज की कीमत भारत से दोगुनी है. ऐसे में भारत अभी भी इन देशों के मुकाबले लोगों को सस्ता मोबाइल रिचार्ज ऑफर कर रहा है.
Also read…