Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Google free service: फ्री सर्विस देने के बाद Google हर मिनट कैसे कमा रहा 2 करोड़ रुपये?

Google free service: फ्री सर्विस देने के बाद Google हर मिनट कैसे कमा रहा 2 करोड़ रुपये?

फ्री सर्विस देने के बाद Google हर मिनट कैसे कमा रहा 2 करोड़ रुपये? How is Google earning Rs 2 crore every minute after giving free service?

Advertisement
Google free service: फ्री सर्विस देने के बाद Google हर मिनट कैसे कमा रहा 2 करोड़ रुपये?
  • August 9, 2024 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: Google सर्च इंजन से उपयोगकर्ता कुछ भी, किसी के बारे में, कहीं भी सेकंडों में पता लगा सकते हैं और इसके लिए यूजर्स को पैसे देने या पेड सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है. यूजर्स गूगल सर्च इंजन का जितना चाहें उतना फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद यूजर्स को फ्री सेवाएं देने के बावजूद गूगल की कमाई अरबों में है, कंपनी हर मिनट 2 करोड़ रुपये कमा रही है. हर कोई सोच रहा होगा. फ्री सर्विस देने के बावजूद Google इतनी कमाई कैसे कर पाता है?

Google Play Store

कंपनी को Google Play Store से भी अच्छा पैसा मिलता है. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि ये यूजर्स के लिए फ्री है. तो कंपनी यहां से पैसे कैसे कमा रही है, जो ऐप डेवलपर अपने ऐप को Google Play Store पर लिस्ट करते हैं, उन्हें इसके लिए Google को पैसे देने होते हैं. इसके अलावा कंपनी Google क्लाउड और प्रीमियम कंटेंट जैसी सेवाओं का उपयोग करने के लिए भी पैसे लेती है.

Advertisement

Google Advertisement के जरिए अच्छी खासी कमाई करता है. आप Google सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करते हैं. इसलिए परिणाम दिखाए जाने से पहले, आपको विज्ञापन दिखाई देते हैं, जिनमें कभी फ़ोटो होते हैं और कभी वीडियो होते हैं. विज्ञापन प्रमोट करने के लिए कंपनियां गूगल को पैसे देती हैं. इससे गूगल हर मिनट 2 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा है.

Youtube

गूगल Youtube से भी कमाई करता है. जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो चलाते हैं तो उसमें आपको लगभग दो से तीन Advertisement देखने को मिलते हैं, इन विज्ञापनों को आप छोड़ भी नहीं सकते. ब्रांड अपने विज्ञापन चलाने के बदले में कंपनी को भुगतान करते हैं. इसके अलावा, प्लेटफ़ॉर्म पर यूज़र्स के लिए कुछ सेवाओं का भुगतान भी किया जाता है.

Also read…

Ola Electric IPO शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई खराब, इन्वेस्टर्स के अरमानों पर फिरा पानी!

Advertisement