Inkhabar logo
Google News
Honor Pad 8: बेहतर फीचर्स से भरे इस टैब के सहारे Honour करेगी भारतीय मार्केट में वापसी, जानिए इसकी खासियत

Honor Pad 8: बेहतर फीचर्स से भरे इस टैब के सहारे Honour करेगी भारतीय मार्केट में वापसी, जानिए इसकी खासियत

टेकः Honor भारत में एक लंबे अंतराल के बाद वापसी करने को तैयार है। Honor Pad 8 जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने कदम रखने वाली है। बता दें कि Honor Pad 8 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Honor Pad 8 को भारत में भी उन्हीं फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा जिनके साथ Honor Pad 8 को विश्वभर में उतारा गया है। Honor Pad 8 में 12 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूसशन 2K है। इसके अलावा Honor Pad 8 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर भी है।

कीमत को लेकर अभी संशय 

फोनएरिना की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि Honor Pad 8 को जल्द ही भारत में उतारा जाएगा। इस टैब की भारत में कीमत को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी बाहर नहीं आई है। वही विदेशों में Honor Pad 8 को पिछले महीने 1,399 मलेशिया रिंगिट यानी करीब 24,600 रुपये में लॉन्च किया गया है। हलांकि विदेशों में भी Honor Pad 8 का एक ही वेरियंट 128 जीबी स्टोरेज मार्केट में देखने को मिला है।

टैब में बेहतरीन स्पेफिकेशन

Honor Pad 8 में MagicUI 6.1 है। साथ में 12 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1200×2000 पिक्सल है। डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 87 फीसदी है। और टैब को लो लाइट में बेहतरीन काम करने के लिए TUV Rheinland का सर्टिफिकेट मिला है। Honor Pad 8 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। टैब में 128 जीबी की स्टोरेज है।

बेहतरीन है बैट्री बैकअप

अगर Honor Pad 8 के कैमरे की बात करें । इस टैब में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में भी 5 मेगापिक्सल का ही कैमरा है। जिसे टैब में वीडियो कॉलिंग के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। Honor Pad 8 में डुअल बैंड वाई-फाई और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 के साथ OTG का सपोर्ट है। Honor Pad 8 में 8 स्पीकर हैं जिनके साथ Honor Histen और DTS:X Ultra का सपोर्ट भी है जो टैब की आडियो क्वालिटी को बेहतरीन बनाने में काफी मददगार साबित होती है। इस टैब की डिजाइन यूनिबॉडी है। इस टैब में 7250mAh की बैटरी है जिसके साथ 22.5W की चार्जिंग का सपोर्ट है। जो यूजर्स को काफी बेहतर बैट्री बैकअप उपलब्ध कराएगी। टैब का कुल वजन 520 ग्राम है।

 

Airtel धमाका ऑफर : 28 दिन के रिचार्ज में मिलेगा 90 दिन फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, यह होगा प्राईस 

UP Lakhimpur Cases: पीड़िता की मौत के बाद आरोपी हुए गिरफ्तार, थाना प्रभारी सस्पेंड

Tags

Honorhonor padhonor pad 8honor pad 8 12 inchhonor pad 8 camera testhonor pad 8 charging testhonor pad 8 malaysiahonor pad 8 pricehonor pad 8 price in indiahonor pad 8 pubghonor pad 8 reviewhonor pad 8 review in hindihonor pad 8 specshonor pad 8 tablethonor pad 8 unboxinghonor pad 8 vshonor pad 8 vs honor tab 7honor pad 8 vs oppo pad airhonor pad 8 vs xiaomi pad 5honor tablet 8oppo pad air vs honor pad 8tablet honor pad 8
विज्ञापन