नई दिल्ली। ऑनर कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नए ईयरबड्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से नए ईयरबड्स Honor Choice Earbuds X5 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। ऑनर कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने Choice Earbuds X5 के संबंध में जानकारी दी। दरअसल, माधव सेठ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से Choice Earbuds X5 के भारत में लॉन्च होने की कन्फर्मेशन दी है।
ऑनर कंपनी का यह ऑडियो डिवाइस चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। अब इसे भारतीय ग्राहकों के बीच लाया जा रहा है। Choice Earbuds X5 को कंपनी ने होम मार्केट में बीते साल ही लॉन्च किया था। हालांकि, Honor Choice Earbuds X5 के ऑफिशियल टीजर के साथ इस ईयरबड के स्पेसिफिकेशन को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ये माना जा रहा है कि यह ऑडियो डिवाइस चीन में लाए गए वेरिएंट जैसा ही हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, चीन में लॉन्च किए गए Honor Choice Earbuds X5 डिवाइस को पेबल- शेप्ड स्टोरेज केस के साथ लाया गया था। इस ईयरबड में सिलिकॉन ईयर टिप्स दी गई थीं। इस केस में USB-C port भी मिलता है। साथ ही ये Honor Choice Earbuds X5 ईयरबड्स 35 घंटे की लंबी बैटरी और एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन फीचर के साथ लाए जा सकते हैं।
दरअसल, Choice Earbuds X5 की भारत में लॉन्चिंग तारीख अभी तय नहीं की गई है। कंपनी ईयरबड्स को लॉन्च करने से पहले कुछ और टीजर भी जारी कर सकती है। इसी के साथ लॉन्चिंग डेट को लेकर भी जानकारी सामने आने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अब मेल टाइप कर के बना लें शेड्यूल, अपने आप सही समय पर हो जाएगा सेंड
पाकिस्तान के कुर्रम क्षेत्र में आतंकवादी हमला हुआ है. आतंकियों ने एक यात्री वाहन को…
NIA आतंकी घुसपैठ के सिलसिले में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ में कई जगहों…
नई दिल्ली: अमेरिकी सरकार के द्वारा अदाणी ग्रुप के चेयर पर्सन गौतम अडानी को आरोपी…
सऊदी सरकार के अनुरोध के बाद पाकिस्तान का धार्मिक मंत्रालय इसे लेकर गंभीर हो गया…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने पर मुकदमा दर्ज होने…
एआर रहमान के तलाक के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद उनके बैंड की बेसिस्ट…