नई दिल्ली. Honor 9X, honor Magic Watch 2, honor Band 5i, honor bluetooth earphones launched in India: चीन की फेमस स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने मंगलवार को भारत में पॉप्युलर स्मार्टफोन ऑनर 9एक्स लॉन्च कर दिया. 16 मेगापिक्सल के पॉप अप सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरे वाले Honor 9X को कंपनी ने सैफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट में लॉन्च किया है. ऑनर 9एक्स के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.
Honor 9X के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज 6.59 इंच है जो कि फुल एचडी डिस्प्ले से लैस है और इसका स्क्रीन रिजॉल्युशन 1080 X 2340 पिक्सल का है. ऑनर 9X 7nm octa-core Kirin 710 SoC प्रोसेसर से लैस है. ऑनर 9एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है.
ऑनर 9एक्स में 16 एमपी का पॉप अप सेल्फी कैमरा है और इसमें 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी का सुपरवाइड एंगल कैमरा के साथ ही 2 एमपी का डेप्थ सेंसर कैमरा है. ऑनर 9एक्स में नाइट विजन फीचर है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. ऑनर 9एक्स में 4G VoLTE, Bluetooth 5.0 LE, Wi-Fi 802.11ac, GPS+GLONASS, USB-C और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कई फीचर हैं.
ऑनर इंडिया ने मंगलवार को Honor 9X के साथ ही honor magic watch 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च किए. ऑनर मैजिक वॉच 2 में 1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले है और दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 14 दिन चलेगी. honor magic watch 2 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. ऑनर द्वारा लॉन्च 46एमएम स्मार्टवॉच मॉडल के चारकोल ब्लैक वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, वहीं फ्लैक्स ब्राउन कलर ऑप्शन वाले ऑवर स्मार्टवॉच की कीमत 14,999 रुपये है. ऑनर मैजिक वॉच 2 के 42एमएम मॉडल में ब्लैक कलर वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और सकुरा गोल्ड वर्जन की कीमत 14,999 रुपये है. 19 जनवरी के अमेजन पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. ऑनर मैजिक 2 स्मार्टवॉच में हार्ट मोनिटर, स्ट्रेस मोनिटरिंग कैपिबिलिटी, जीपीएस, रनिंग मोड्स के साथ ही अन्य आकर्षक फीचर्स हैं.
ऑनर ने स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के साथ ही फिटनेस बैंड भी लॉन्च किया है. 0.96 इंच टच सेंसिटिव कलर डिस्प्ले वाले Honor Band 5i sports को कंपनी ने 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. ऑनर बैंड 5आई में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, फिटनेस ट्रैकिंग, 7 स्पोर्ट्स मोड्स समेत कई नए और आकर्षक फीचर्स हैं. दावा किया गया है कि ऑनर के इस फिटनेस बैंड का बैटरी बैकअप 7 दिन का है और सिर्फ डेढ़ घंटे में चार्ज होने की भी बात कही गई है. ऑनर इंडिया ने आज Honor Sports Pro और Honor Sports bluetooth earphones नामक दो ब्लूटूथ ईयरफोन्स भी लॉन्च किए. ऑनर स्पोर्ट्स प्रो की कीमत 3,999 और ऑनर स्पोर्ट्स ब्लूटूथ स्पीकर्स की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है.
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
View Comments
New pubg lite
get all honor device mobile repair at home/office at Mheal.in
Get all honor devices repair at home by mheal repair