Honor 8X Price and Specification: 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा Honor 8X, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

Honor 8X Price and Specification: हैंडसेट बनाने वाली कंपनी Huawei का सब-ब्रांड Honor अपने मिड रेंज स्मार्टफोन हॉनर 8X को भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च करेगा. जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सब कुछ.

Advertisement
Honor 8X Price and Specification: 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा Honor 8X, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

Aanchal Pandey

  • October 14, 2018 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Honor 8X Price and Specification: 16 अक्टूबर को हैंडसेट बनाने वाली कंपनी Huawei का सब-ब्रांड हॉनर अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Honor 8X को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Honor 7X का अपग्रेड वर्जन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉनर के इस नए स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग प्रोग्राम सर्फ करने के लिए हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट लगाई गई है. स्मार्टफोन की मार्केट में इसका मुकाबला शाओमी के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन रेडमी नोट 5 प्रो और नोकिया के 6.1 प्लस से होगा.

बताया जा रहा है कि प्रीमियम डिजाइन और बेहतर सॉफ्टवेयर वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले हॉनर के इस नए फोन में (1080×2340 पिक्सल) का IPS एलसीडी डिस्प्ले है. इसका एस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बैक पैनल पर वर्टिकल डुअल रियर कैमरा दिया गया है. डुअल-टोन कलर का इस्तेमाल करते हुए बैक पैनल बनाया गया है.

नॉच डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन की स्क्रीन मिनिमम 2 निट्स की ब्राइटनेस का प्रयोग करती है. इसका मतलब है कि जिस जगह रोशनी नहीं है वहां पर फोन की डिस्प्ले को देखने में आपको जरा भी परेशानी नहीं होगी. फोन के निचले हिस्से पर कोई ‘की’ नहीं दी गई है. फोन में दो नैनो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. फोन का स्पीकर निचले हिस्से में दिया गया है. हेडफोन जैक अन्य फोन की तरह 3.5 मिलीमीटर का है. इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल (अर्पचर एफ/2.0) का है. रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर ( एफ/1.8 अर्पचर) दिया गया है. इसके कैमरे AI फीचर से लैस हैं.

Mobile Phone Smart Watch Costlier as Import Duty Hiked: महंगे हो सकते हैं मोबाइल फोन-स्मार्ट वॉच, सरकार ने 17 प्रोडक्ट्स पर 20 % तक बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी

Tags

Advertisement