नई दिल्ली. ऑनर का नया स्मार्टफोन Honor 8X भारतीयों बाजारों में आने के लिए तैयार है. हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह स्मार्टफोन भारत में 16 अक्टूबर को दिल्ली के इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही वेबसाइट से जानकारी लगी है कि ऑनर का यह किफायती मिड-रेंज फैबलेट 9 अक्टूबर को यूएई और मेड्रिड में लॉन्च किया जाएगा. वहीं अगर इसकी भारत में कीमत की बात करें तो चीन में इस स्मार्टफोन के दाम 1,399 चीनी युआन यानी करीब 14, 700 रुपए है.
ऑनर 8X फीचर्स
गौरतलब है कि चीन में पिछले महीने Honor 8X और Honor 8X Max उतारा गया था. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी नॉच डिस्पले दी गई है.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स वाले इस ऑनर स्मार्टफोन में एआर स्टीकर्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और सुपर नाइट सीन जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. डुअल-सिम (नैनो) की सुविधा वाला यह फोन Android 8.1 ओरियो पर चलता है. कंपनी ने स्मार्टफोन में 4 जीबी और 6 जीबी वाले दो रैम वेरिएंट दिए गए हैं.
कंपनी ने स्पीड और मल्टीटास्किंग का भी काफी ध्यान रखा है. फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710 एफ प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इस फैबलेट में डुअल कैमरा जिसमें प्राइमरी 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का होगा. इसके साथ ही LED फ्लैश भी फोन में दी गई है. यह फोन 64 जीबी और 128 जीबी के 2 वेरियंट में पेश किया गया है. वहीं माइक्रोएसडी कार्ड की स्पेस भी फोन में दी गई है. फोन में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है.
ऑनर 8X कीमत
Honor 8X के दाम की बात करें तो चीन में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में यह फोन 1,399 यूआन यानी करीब 14, 700 रुपए है. 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 16, 800 रुपए है. वहीं 128 जीबी वेरिएंट/ 6 जीबी रैम के वेरियंट की कीमत 1,899 युआन यानी करीब 20,000 हजार रुपए है.
Huawei Y9 2019 स्मार्टफोन लॉन्च, 6 जीबी रैम के साथ 4 कैमरे वाले इस फोन में हैं और भी खासियतें
इसी महीने लॉन्च होगा शाओमी का Mi Mix 3, ओप्पो फाइंड एक्स की तरह स्लाइडिंग कैमरा फीचर से होगा लैस!
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…