Honor 8C Price Cut India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने भारत में ऑनर 8C (Honor 8C) के 32 जीबी वेरिएंट के दाम एक हजार रुपए घटाए हैं. यह फोन केवल अमेजन पर ही उपलब्ध है. बेहतरीन सेल्फी फोन (Best Selfie Smartphone) Honor 8C 32GB अमेजन पर डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) के साथ अन्य कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध है. हालांकि कंपनी ने Honor 64GB के दाम में कोई कमी नहीं की है.
नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने ऑनर 8C (Honor 8C) के दाम में कमी की है. Huawei ने सीमित समय के लिए Honor 8C के दाम एक हजार रुपए घटाए हैं. हालांकि यह ऑफर कब खत्म होगा, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. यह स्मार्टफोन भारत में केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर ही उपलब्ध है.
Huawei ने यह लिमिटेड पीरियड ऑफर केवल Honor 8C के 32 जीबी वेरिएंट पर ही दिया है. कंपनी ने 64 जीबी वेरिएंट के दाम यथावत रखे हैं. इसके अलावा अमेजन पर यह फोन खरीदने पर कैशबैक समेत अन्य की ऑफर भी उपलब्ध है जिनका फायदा आप उठा सकते हैं.
Honor 8C Specification-
भारत में अमेजन प्लेटफॉर्म पर Huawei का Honor 8C दो वेरिएंट में उपलब्ध है- 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज (4GB RAM/32 GB ROM) और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज (4GB RAM/64 GB ROM).
दोनों वेरिएंट में ड्यूअल सिम, Android 8.1 Oreo, 6.26 इंच की एचडी डिस्प्ले (TFT IPC LCD Panel के साथ)
इस फोन में कंपनी ने octa-core Qualcomm Snapdragon 632 सॉफ्टवेयर दिया है.
फोन में 13MP + 2MP का बैक कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.